आरएसएस के स्थापना दिवस पर निकाला पथ संचलन

स्वतंत्र समय, खरगोन

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में रविवार को नगर में विशाल पथ संचलन निकाला गया। संचलन ऐतिहासिक एवं विराट रूप में निकला। 15 बस्तियों का अलग- अलग संचलन सुबह 9 बजे शुरु हुआ जो शहर की 200 से अधिक कॉलोनियों, बस्तियों से होकर गुजरा।  नगर प्रचार प्रमुख ने बताया रविवार को शहर की 15 बस्तियों की 15 शाखाओं का अलग.अलग पथ संचलन में बारह सौ से अधिक स्वयंसेवक निकले। इनमें जैतापुर बस्ती की बालाजी शाखा, सरस्वती बस्ती की गंगेश्वर शाखा, रामकृष्ण बस्ती की रामकृष्ण शाखा, श्रीनाथ बस्ती की श्रीनाथ शाखा, विद्या मंदिर बस्ती की महाराणा प्रताप शाखा, नवगृह बस्ती की नवगृह शाखा, अंबेडकर बस्ती की अंबेडकर शाखा, श्रीराम बस्ती की श्रीराम शाखा, बाकी माता बस्ती की सिद्धनाथ शाखा, रामपेठ बस्ती की सिद्धमाता शाखा,ए मोटी माता बस्ती की केशव शाखा, नर्मदा बस्ती की विवेकानंद शाखा, कुंदा बस्ती की कुंदा शाखा, दाता हनुमान बस्ती की दाता हनुमान शाखा व टैगोर बस्ती की वीर सावरकर शाखा  के स्वयंसेवक सुबह 9 बजे अपनी- अपनी शाखाओं में एकत्रित हुए। यहां ध्वज वंदन के बाद संचलन की शुरुआत हुई। अलग- अलग शाखाओ से संचलन निकाले जाने के बाद भी संचलन का स्वरुप विराट नजर आया। इसमें किशोर, तरुण से लेकर हर उम्र के स्वयंसेवक शामिल हुए।  संचलन से पूर्व बौद्धिक में वक्ताओं ने कहा कि स्वयं की संकल्पना को लेकर स्वभाषा, स्वभूषा, स्वदेशी, स्वावलंबन, पर्यावरण संरक्षण, सामाजिक समरसता, कुटुंब प्रबोधन, नागरिक शिष्टाचार के लिए समाज को जागृत करने का आह्वान किया। संघ का पथ संचलन समाज में शक्ति और अनुशासन का प्रतीक है। शक्ति के बगैर कोई भी राष्ट्र महान नहीं बन सकता।

पथ संचलन का जगह-जगह हुआ स्वागत

धामनोद। राष्ट्रीय स्वयंसेवक द्वारा रविवार को पथ संचलन निकाला गया पथ संचलन के माध्यम से संघ की एक जुटता और राष्ट्रीयता की विचारधारा का प्रदर्शन किया इस यात्रा में हजारों की संख्या में स्वयंसेवकों ने भाग लिया पथ संचलन पथ का जगह-जगह हुआ पुष्प वर्षा से स्वागत बालाजी मंदिर से प्रारंभ होकर नगर की मुख्य गलियों से होते हुए नगर के महेश्वर चौराहे से होकर श्री हृत्र जैन स्कूल में समापन हुआ