इंटरनेशनल चेस प्लेयर सारा खादिम (sara khadem) है, जिन्हें अपने ही देश ईरान से धमकी भरा फोन आया |
नईदिल्ली – मुस्लिम राष्ट्रों में लगातार महिलाओ के लिए हिजाब को जरुरी बनाया जा रहा है और ईरान में अब हिजाब विवाद काफी ज्यादा बढ़ गया है, महिलाओं समेत कई लोग ईरान में लागू सख्त ड्रेस कोड का लगातार विरोध कर रहे हैं. इससे खेल जगत भी अछूता नही रहा है हाल ही में इरान की चेस प्लेयर सारा खादिम (sara khadem) को हिजाब न पहन कर खेलने पर धमकी दी गयी है
इंटरनेशनल महिला चेस प्लेयर सारा खादिम (Sara Khadem) ने FIDE वर्ल्ड रेपिड और Blitz चेस इंटरनेशनल चैम्पियनशिप कजाखस्तान में बिना हिजाब मैच खेला, जिसका फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है,जिसको देख ईरान के लोग भड़क गए और सारा खादिम sara khadem को फ़ोन पर धमकी डे डाली ,उन्हें इरान से फ़ोन कर कहा गया की इरान की हर महिला का धर्म हिया की वो देश के अंदर और देश से बाहर हर जगह हिजाब को पहने
सारा से कहा गया है की अब वे अपने देश न लौटे नही तो उनके साथ बहुत बुरा होगा,सारा का परिवार भी अभी ईरान में है है | ईरान सरकार की तरफ से अभी तक कोई अधिकारिक व्यान नही आया है
सारा नही लौटी अपने देश
बता दे की सारा टूर्नामेंट ख़त्म होने के बाद अपने देश नही लौटी है वे कजाख्स्तान से स्पेन पहुँच गयी है