स्वतंत्र समय, अनूपपुर
प्रदेश के सभी 52 जिलों के230 विधानसभा क्षेत्र में हुए चुनाव की मतगणना आज सुबह 8:00 बजे से प्रारंभ होगी इसी तारतम्य में अनूपपुर जिले के विधानसभा क्षेत्र कोतमा, पुष्पराजगढ़, अनूपपुर के प्रत्याशियों के राजनीतिक भाग्य का फैसला आज होने जा रहा है। आज यह तय हो जाएगा की मध्य प्रदेश में किसे बहुमत मिल रहा है किस पार्टी की सरकार बनने जा रही है चुनाव परिणाम को लेकर आम जनों में भारी उत्साह का माहौल देखा जा रहा है।
अनूपपुर जिले के विधानसभा क्षेत्र कोतमा में 15 प्रत्याशी थे जिसमें भाजपा से दिलीप जायसवाल, कांग्रेस प्रत्याशी सुनील शराफ के बीच काटे का टक्कर माना जा रहा था वहीं अनूपपुर में पांच प्रत्याशी हैं आमने-सामने मध्य प्रदेश शासन के खाद एवं नागरिक आपूर्ति उपभोक्ता संरक्षण मंत्री भाजपा प्रत्यासी बिसाहूलाल सिंह कांग्रेस प्रत्याशी रमेश सिंह के बीच कांटे की टक्कर देखा गया है माने तो पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 11 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे लेकिन यहां का चुनाव कांग्रेस प्रत्याशी फुंदेलाल सिंह एवं भाजपा प्रत्याशी हीरा सिंह श्याम के बीच देखा गया है सभी 31 राजनेताओं के भाग का फैसला आज होने जा रहा है।
मतगणना स्थल का कलेक्टर एसपी ने लिया जायजा
जिले के कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष वशिष्ठ एवं पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह पवार ने मतगणना केन्द्र तथा सुरक्षा से संबंधित विभिन्न तैयारी का निरीक्षण कर जायजा लिया गया। इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ठ शर्मा, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी सी पी पटेल, सभी रिटर्निंग अधिकारी, सहायक रिटर्निंग अधिकारी, संयुक्त कलेक्टर दिलीप पाण्डेय, श्रीमती अंजली द्विवेदी सहित सर्व संबंधित अधिकारी मौके पर मौजूद रहे।
सुबह 8:00 बजे से होगी मतगणना
विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2023 के तहत विगत 17 नवम्बर को हुए मतदान की मतगणना आज 3 दिसम्बर को प्रात: 8 बजे से शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज अनूपपुर में बनाए गए विधानसभावार मतगणना कक्षों में की जाएगी।
मॉक ड्रिल की तैयारियों को दिया गया अंतिम रूप
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष वशिष्ठ के मार्गदर्शन में मतगणना की मॉक ड्रिल कर तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया।
अलग अलग कक्षों में 14-14 टेबलों में होगी गिनती
जिले के कोतमा,अनूपपुर एवं पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना अलग-अलग कक्षों में 14-14 टेबलों में होगी। इसके लिए विधानसभावार गणना पर्यवेक्षक, गणना सहायक तथा माइक्रो आब्जर्वर की तैनातगी रहेगी। मतगणना कार्य से जुड़े सभी अधिकारियों-कर्मचारियों ने दिए गए दायित्वों का पूर्वाभ्यास किया।
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
मतगणना केन्द्र में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। त्रिस्तरीय चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। मतगणना स्थल पर तैनात शासकीय सेवकों, मीडिया कार्मिकों तथा अभ्यर्थी, अभ्यर्थियों के अभिकर्ताओं के वाहन की पार्किंग की पृथक-पृथक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं।
अलग-अलग बने प्रवेश द्वार
पॉलीटेक्निक कॉलेज स्थित गेट क्रमांक 01 से मतगणना कार्मिक, मीडिया कर्मियों के प्रवेश की व्यवस्था रहेगी। वहीं गेट क्रमांक 02 से अभ्यर्थी व उनके अभिकर्ता प्रवेष पा सकेंगे। सभी के पास निर्धारित प्राधिकार पत्र/परिचय पत्र होना अनिवार्य होगा। मतगणना कार्य स्थल पर मोबाइल व व्यसन सामग्री बीड़ी, सिगरेट, तम्बाकू सहित अन्य ले जाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।
प्रेक्षक रहेंगे मौजूद
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों हेतु अलग-अलग सामान्य निर्वाचन प्रेक्षक नियुक्त किए गए हैं। जिनके निगरानी में मतगणना का कार्य सम्पन्न होगा। मतगणना केन्द्र पॉलीटेक्निक कॉलेज के भू-तल पर अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र की तथा प्रथम तल पर कोतमा एवं पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र की मतगणना सम्पन्न होगी। 3 दिसम्बर को प्रात: 7 बजे मतगणना के लिए स्ट्रांग रूम प्रेक्षक/अभ्यर्थियों या अधिकृत प्रतिनिधियों की उपस्थिति में खोला जाएगा।
स्ट्रांग रूम से मतगणना कक्ष तक ईवीएम को ले जाने दल की रहेगी तैनाती
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि स्ट्रांग रूम से मतगणना कक्ष तक ईवीएम ले जाने के लिए पृथक से दल तैनात किया गया है। अधिकारियों की निगरानी में ईवीएम कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना कक्ष तक जाएगी। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए अलग-अलग मतगणना कक्ष बनाए गए हैं।