स्वतंत्र समय, बरेली
जिस दिन का इंतजार भाजपा, कांग्रेस के नेताओं, कार्यकर्ताओं को बना हुआ था। आज वह 2 दिसम्बर का तिथि आ गई। विधानसभा क्षैत्र में डाले गए 213787 मतदाताओं ने किसके पक्ष में फैसला दिया हैद्व वह सामने आ जाएगा। पिछले 2-3 दिनों से उदयपुरा-बरेली विधानसभा क्षैत्र में कौन विधायक चुना जाएगा व्यापक चर्चाओं का दौर बना हुआ है।विधानसभा चुनाव में कुल 7 उम्मीदवार थें, परंतु मुख्य चुनावी मुकाबला भाजपा के नरेन्द्र शिवाजी पटैल और कांग्रेस के देवेन्द्र पटैल के बीच बना रहा। पिछले सभी विधानसभा चुनावों की अपेक्षा इस बार 17 नवम्बर को संपूर्ण विधानसभा क्षैत्र में बम्फर 81 प्रतिशत से अधिक रिकार्ड मतदान हुआ। 308 में से 207 मतदान केन्द्रों पर 80 प्रतिशत से अधिक मतदान होने की पहली बार बनी स्थिति मे भारी रिकार्ड मतदान ने चुनावी समीकरणें को प्रभावित किया है। 2 लाख 13 हजार से अधिक मतदान में 98984 महिलाओं द्वारा मतदान करने का भी रिकार्ड बनाया गया है।
आज आएगा मतदाताओं का फैसला – 17 नवम्बर को 81 प्रतिशत से अधिक मतदान के बाद कौन जीतेगा चुनाव के कयास और अटकलों का दौर चल रहा था। चर्चाओं में सभी ने महिलाओं के बढे और भारी मतदान के लिए लाडली बहना योजना को बताया। यदि ऐसा हुआ है, तो परिणाम भाजपा के पक्ष में जाने की जोरदार चर्चाए सत्य भी साबित हो सकती है। रायसेन में मतो की गणना और आज दोपहर तक रूझान और शाम तक परिणाम आने की स्थिति दौनो ही दल कांग्रेस-भाजपा के कार्यकर्ता, नेता उत्साहित और जीत होने पर आतिशबाजी, मिठाई बांटने की तैयारी में सक्रिय बने रहे।