स्वतंत्र समय, आष्टा
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी आष्टा द्वारा आज पूर्व प्रधानमंत्री स्व इंदिरा गांधी जी की जयंती स्थानीय साहू मैरिज गार्डन में आयोजित की गई जिसमें सर्वप्रथम इंदिरा जी की तस्वीर पर माल्यार्पण किया गया उक्त कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधनसभा कांग्रेस प्रत्याशी कमल सिंह चौहान ने कहा इंदिरा गांधी ने अपने प्रधानमंत्री कार्यकाल में देश के हित में ऐसे अनेक फैसले लिए जिससे आज देश प्रगति के पथ पर इतनी तेज बढ़ पाया है उन्होंने बैंकों का राष्ट्रीयकरण कर आम लोगों को बैंक से होने वाली सुविधा के लिए सुलभ बनाया जब पूरा देश सन 1971 में भारत और पाकिस्तान के युद्ध को देख रहा था तो किसी को पता नहीं था कि पाकिस्तान के दो टुकड़े भी होंगे लेकिन इंदिरा जी कुशल नेतृत्व से पाकिस्तान के हजारों सैनिकों के घुटने टेकने पड़े व पाकिस्तान के दो टुकड़े कर बांग्लादेश बनाया वही कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश महामंत्री कैलाश परमार ने कहा कि इंदिरा जी को पूरा विपक्ष जब प्रधानमंत्री बनी तो गूंगी गुडिय़ा कहते थे लेकिन उनके फैसलों की आवाज पूरे विश्व में इस तरह गूंजी देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई ने उन्हें साक्षात दुर्गा का अवतार बताया उक्त कार्यक्रम को पूर्व जनपद अध्यक्ष बल बहादुर सिंह भगत जी, गुलाब बाई ठाकुर,मीना सिंगी लोकेंद्र बनवट,नरेंद्र भाटी,रमेश चंद्र मुकाती आदि ने संबोधित किया कार्यक्रम का संचालन नगर कांग्रेस अध्यक्ष जाहिद गुड्डू ने किया वहीं आभार ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष जितेंद्र शिभाखेड़ी ने किया उपरोक्त कार्यक्रम में प्रदेश महामंत्री कैलाश परमार कांग्रेस प्रत्याशी कमल सिंह जी चौहान जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष गुलाब बाई ठाकुर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष जितेंद्र शोभा खेड़ी, जाहिद गुड्डू,भईया मिया, मीना सिंघी,मेहरवान सिंह मुंदीखेड़ी, सोभाल सिंह बागेर,सोभाल सिंह मुगली, खालिद पठान,कैलाश पेलथिया मुगली, विनित सिंगी, रमेश मुकाती,जितेन्द्र सिंह फूडरा, खालिद पठान,लखन सिंह, लोकेन्द्र बनवट, जगदीश द्रविड़ ,उदय सिंह बापचा, ओमप्रकाश मानसिंह,अर्जुन अजय, शंकर सोनी,जयसिंह,अनार सिंह मेवाड़ा, चेतन मानकुंड,विजेंद्र सिंह अरनिया, रामचरण दावरिया,लाला सिंह,बंशी बांबे,जुगल पटेल,सुनील प्रगति ,नईमखान, सनोवर खान,ओमप्रकाश मेवाड़ा, रईस नेताजी, रेवाराम विश्वकर्मा, सुशील दुबे, राजेश सोलंकी, जगदीश मालवी,अमजद खान,फारुक पटेल,नाजिम बॉस, रिजवान खान आदि मौजूद रहे।