ईरान की इजरायल को खुलेआम धमकीः अगर हम युद्ध में उतरे तो बदल जाएगा सीन

एजेंसी, नई दिल्ली

ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रायसी ने  चेतावनी दी कि अगर इजरायल गाजा पट्टी पर हमले जारी रखेगा तो संघर्ष और बढ़ेगा। ईरान के राष्ट्रपति के कार्यालय की वेबसाइट पर प्रकाशित एक बयान के अनुसार, रायसी ने पिछले कुछ दिनों में फिलिस्तीनियों पर इजरायल के हमलों की कड़ी निंदा की और फिलिस्तीनी लोगों के समर्थन में एक रैली को रोकने के लिए फ्रांसीसी सरकार की आलोचना की।

फ्रांस के राष्ट्रपति ने गाजा पट्टी में संकट के बढऩे पर चिंता व्यक्त की और ईरान से क्षेत्र में स्थिति को नियंत्रित करने में अपनी प्रभावशाली भूमिका निभाने का आह्वान किया। ईरान की आबादी 8.67 करोड़ है, जबकि इजरायल की कुल 89.14 लाख है, अगर मौजूदा मैनवापर की बात करें, तो भी ईरान इजरायल से बहुत आगे है। ईरान के पास 4.85 करोड़ और इजरायल के पास 37.44 लाख मैनपावर है। इनमें से ईरान 4 करोड़ से ज्यादा लोगों को  सेना में भर्ती कर सकता है।  जबकि इजरायल के पास 31.11 लाख लोग इस लायक है।