उत्तरप्रदेश के बागपत पहुँची Bharat Jodo Yatra |जहां किसानों ने राहुल गांधी का फूलों से स्वागत किया है. इससे पहले दिल्ली से यूपी में एंट्री करते समय राहुल और प्रियंका के साथ दलित और मुस्लिम नेता
बागपत – राहुल गाँधी की भारत जोडो यात्रा देश के सबसे बड़े प्रदेश उत्तरप्रदेश पहुँच चुकी है और कहता है की दिल्ली का रास्ता उत्तरप्रदेश से होकर ही गुजरता है पदयात्रा दिल्ली के दंगा प्रभावित क्षेत्र के रास्ते उत्तर प्रदेश के लोनी होते हुए बागपत पहुंच चुकी है. राहुल गांधी ने राजधानी के दंगा प्रभावित क्षेत्रो मोहब्बत का सन्देश दिया तो उत्तरप्रदेश में सोशल इंजीनिरिंग दिखी
मुस्लिम बहुल क्षेत्रों से राहुल गांधी पदयात्रा करते हुए गुजर रहे थे तो इलाके में कांग्रेस जिंदाबाद के नारे और रंग दे बसंती जैसे देशभक्ति गीत गूंज रहे थे हिजाब पहने महिलाये भी यात्रा में शामिल हुयी,मदरसे से बच्चे हाथ में तिरंगा लेकर यात्रा में शामिल हुए तो वही नेशनल काफ्रेंस के पूर्व अध्यक्ष फारुख अब्दुल्ला से गले मिलकर राहुल गांधी ने बड़ा संदेश देने की कोशिश की
यूपी के जिन तीन जिलो से यात्रा गुजर रही है वे तीनो मुस्लिम बाहुल्य इलाके है बागपत ,शामली,गाजियाबाद वैसे तो इस इलाके के वोटर कांग्रेस के पारंपरिक वोटर है लेकिन पिछले दशक से यह लोग कभी सपा तो कभी बसपा के बीच बाते नजर आये rahul gandhi ने भी in तीन जिलो में मुस्लिम नेताओ को मंच पर जगह दी और और मुस्लिम वोतेबंक को वापस कांग्रेस की तरफ लाने की कोशिश की और rahul gandhi ने भाजपा को तोड़ने वाली पार्टी तो कांग्रेस को जोड़ने वाली पार्टी बताया
यूपी में rahul gandhi को दलित मुस्लिम और किसान सभी का भरपूर साथ मिल रहा है