स्वतंत्र समय, भोपाल
लंबे समय से अटकी आईपीएस अफसरों की प्रमोशन फाइल को बिना देर लगाए सीएम डॉ. मोहन यादव ने आदेश जारी कर दिया। पद संभालने के बाद से अपने लगातार अपने सख्त निर्णयों के लिए पहचाने जाने वाले सीएम यादव सरकार के निर्णय को पुलिस विभाग में बड़ा फैसला माना जा रहा है। मध्यप्रदेश बैच के 13 आईपीएस अफसरों को प्रमोशन का लाभ सरकार ने दिया है। लंबे समय से इनके प्रमोशन की कार्रवाई अटकी हुई थी, जो शुक्रवार को पूरी हो गई है। इन आईपीएस अफसरों को प्रमोट करके मोहन यादव की सरकार ने आईजी पुलिस बना दिया है। आदेश के अनुसार मुख्यमंत्री कार्यालय में पदस्थ रहे अंशुमान सिंह, रुचिवर्धन मिश्रा सहित कई अधिकारियों का प्रमोशन कर दिया गया है।
विभागों में कोई परिवर्तन नहीं किया
हालांकि प्रमोशन के बाद भी इन अधिकारियों के विभागों में कोई परिवर्तन नहीं किया है। ये जिस विभाग में पदस्थ थे, उसी विभाग में प्रमोशन पाकर भी पदस्थ रहेंगे। जिन अधिकारियों के प्रमोशन हुए हैं, उनमें सबसे पहला नाम है रुचिवर्धन मिश्रा का है जो डीआईजी प्रशासन के पद पर थीं, उनको प्रमोट करके आईजी प्रशासन बना दिया गया है। चंद्रशेखर सोलंकी खरगौन रेंज के डीआईजी थे, वे यहीं पर अब आईजी बना दिए गए हैं।