स्वतंत्र समय,भोपाल
मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार में कैबिनेट मंत्री जिले के इछावर से विधायक करण सिंह वर्मा एक बार फिर सुर्खियों में है। इछावर में एक कार्यक्रम में संबोधित करते हुए मंत्री वर्मा ने कहा कि पुन: आपकी सेवा करेंगे, कोई एक पैसा रत्ती कमीशन ना खाऊंगा ना ही खाने दूंगा। उनके यह बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। दरअसल इछावर विधानसभा से विधायक वर्मा कैबिनेट मंत्री की शपथ लेने के बाद जुलूस में शामिल होने के लिए पहुंचे थे, जहां संबोधित कर वर्मा ने कहा कि लोकसभा का चुनाव अब आ गया है फिर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बनना चाहिए, हर व्यक्ति को चुनाव लडऩा है, मैं कोई कसर नहीं छोडूंगा। वर्मा ने आगे कहा कि मैं मंत्री नहीं मेरा हर कार्यकर्ता मंत्री है, किसी को कोई भी जवाबदारी मिले उसे छोटा मत समझना, मुझे सबसे पहले मंडल उपाध्यक्ष सुराणा जी ने बनाया, काम करता रहा, मेहनत करता रहा फिर चुनाव लड़ाया, हर कार्यकर्ता का सम्मान हुआ।
ये बयान हो रहा है सबसे ज्यादा वायरल
करण सिंह वर्मा ने कहा कि ‘पुन: प्रतिज्ञा करता हूं कि आपकी सेवा करेंगे, करण सिंह वर्मा ने कहा कि कोई एक रत्ती पैसा कमीशन ना खाऊंगा ना खाने दूंगा, किसी को नहीं छोडूंगा, जो भी माल मिलेगा, किसी की रोटी भी नही खाएंगे, अपनी रोटी टिफिन में लेकर जाएंगे अपनी खाएंगे, किसी की रोटी नहीं खाएंगे सिर्फ कार्यकर्ता की खाएंगे’। ‘हमारा मिशन जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो कार्य किए वो आज तक किसी ने नहीं किए। अब लोकसभा चुनाव आ रहा है और इस बार फिर से नरेंद्र मोदी को देश का प्रधानमंत्री बनवाना है। इसके लिए हम सब मिलकर ग्राउंड पर मेहनत करेंगे और नरेंद्र मोदी को हर हाल में तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनवाएंगे’।