स्वतंत्र समय, श्रीधाम
गोटेगांव विधानसभा 118 के अंतर्गत आने वाले समस्त ग्रामीण क्षेत्रों एवं शहरी क्षेत्रों के मतदाताओं ने 17 नवंबर शुक्रवार को लोकतंत्र के महापर्व के अवसर पर अति उत्साहित होकर बढ़-चढक़र अपने अपने मन पसंद प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान किया गोटेगांव विधानसभा सहित जिले की चारों विधानसभा सीट एवं संपूर्ण मध्यप्रदेश में मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो जाने के साथसाथ चुनाव आयोग के निर्देशानुसार संपूर्ण मध्यप्रदेश में अधिकारी कर्मचारियों द्वारा मतदाताओं को प्रोत्साहित करने के लिए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों के माध्यम से मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया है चुनाव आयोग का यह फॉर्मूला रंग लाया और मतदान प्रतिशत पिछली बार की अपेक्षा इस बार मध्यप्रदेश में बढ़ गया परंतु ईवीएम मशीन में बंद प्रत्याशियों के भाग्य हारजीत की अटकलों का दौर जारी है जगह जगह पर अपने अपने चहेते प्रत्याशियों के हारजीत की चर्चा कर अपने मन को तसल्ली देकर अटकलों व अपने अपने अनुमानों एग्जिट पोल की माथापच्ची के साथ चर्चाओं का बाजार गुलजार रहा लेकिन रविवार को मतगणना प्रारंभ होते ही बाहुबली गोटेगांव विधानसभा का भावी विधायक कौन होगा यह फैसला सुनने के लिए सबका मन आतुर है 3 दिसंबर रविवार को यह सबके सामने आ जाएगा <>”वैसे तो गोटेगांव विधानसभा में विधायक बनने हेतु अपना भाग्य आजमा रहे भाजपा के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष वर्तमान में भाजपा के विधानसभा प्रत्याशी महेंद्र नागेश एवं कांग्रेस के पूर्व विधान सभा अध्यक्ष वर्तमान विधायक एन. पी. प्रजापति एवं पूर्व विधायक शेखर चौधरी के बीच रोचक जोरदार त्रिकोणी मुकाबला होने से हारजीत का फैसला बड़ा ही दिलचस्प होगा लेकिन इस विधानसभा से अन्य पार्टियों से श्रीमती ज्योति चौधरी नीलेश दोहैया (जयभीम) परमलाल उर्फ गोली चौधरी प्रमोदकुमार मेहरा झरिया पीटी सुरेशकुमार मेहरा ठाकुर सुरेश झारिया देवेंद्र चौधरी टिंकू भैया भी चुनावी मैदान में अपनी अपनी किस्मत आजमा रहे रविवार को सभी के भाग्य का फैसला हो जाएगा प्रत्याशियों के साथसाथ मतदाताओं को भी कल 3 दिसंबर को आने वाले परिणाम की प्रतिक्षा बड़ी बेसब्री से हो रही है क्योंकि चुनाव मैदान में उतरे हुए उन सभी प्रत्याशियों का दिन का चैन रातों की नींद उड़ी हुई है सभी प्रत्याशी देवी देवताओं की पूजा पाठ कर मन्नत मनौती कर विजयश्री का आशीर्वाद मांगकर जीत का सेहरा अपने सिर पर बंधवाना चाहते है अब कल होगा फैसला की किस प्रत्याशी ने कितनी श्रद्धा भक्ति के साथ पूजा पाठ करके ऊपर वाले को प्रसन्न किया है क्योंकि सभी को यह भय सता रहा है ना जाने कल 3 दिसंबर को परिणाम किसके पक्ष में आएगा कौन गोटेगांव विधान सभा क्षेत्र का विधायक होगा।
जिसके सिर पर गोटेगांव विधान सभा का मतदाता ताज रखेगा लेकिन इस बात का फैसला तो अभी फिलहाल ईवीएम मशीनों में सुरक्षित रखा हुआ था लेकिन आज इंतजार की घड़ी समाप्त हो गई दोपहर तक परिणाम जनता के सामने आ जाएंगे परंतु राजनैतिक दलों के विशेषज्ञों द्वारा अपने अपने प्रत्याशियों के पक्ष में गुणा भाग लगाकर हारजीत होने का आकलन किया जा रहा था वह स्पष्ट हो जाएगी हारजीत के इस खेल में निर्दलीय प्रत्याशी भी चुनाव मैदान में अपना दांव लगाकर अपना भाग्य आजमा रहे हैं लेकिन बाजी कौन मारता है यह कहना अभी स्पष्ट नहीं है क्योंकि चुनाव प्रक्रिया प्रारंभ होने से मतदान होने तक लगभग लगभग 80त्न मतदाता मौन रहा इस बार मतदाताओं ने अपने पत्ते नहीं खोले ना ही अपने मन की बात किसी को बताईकि वह किस प्रत्याशी के पक्ष में मतदान कर रहा है किसे गोटेगांव विधानसभा का विधायक चुन रहा है मौन मतदाता क्या गुल खिलाएगा यह निर्णय तो अभी मशीनों में बंद पड़ा हुआ है कहीं पर खुशी और कहीं पर गम का नजारा तो कल 3 दिसंबर रविवार को आने वाले परिणाम के बाद ही देखने को मिलेगा परिणाम के बाद ही तय हो पाएगाकि गोटेगांव विधानसभा का राजा और रंक कौन बनेगा लेकिन यह बात स्पष्ट हैकि प्रत्येक मतदाता को प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करने वाले कल 3 दिसंबर रविवार दिन का बड़ा ही बेसब्री से इंतजार करने वालों को मतगणना प्रारंभ होते ही घोषणा होने तक अपने चहेते प्रत्याशी की जीत की घोषणा होने का बड़ी ही बेसब्री इंतजार रहेगाकि ऊंट किस करवट बैठेगा अब तो मतगणना के बाद ही पता चल पाएगा लेकिन 2 दिसंबर शनिवार की रात सभी प्रत्याशियों पर बड़ी ही भारी पड़ी होगी।
प्रत्याशी सारी रात बिस्तर पर पड़े पड़े करवट बदल बदलकर गुणा भाग लगाते लगाते सुबह होने के इंतजार में जागकर रात काट देगा किसी ने भी पल भर के लिए भी पलकें नहीं झपकाईं होंगी सभी को यही चिंता सता रही है आखिर 3 दिसंबर को क्या होगा गोटेगांव विधानसभा का ताज मतदाता ने किसके सिर पर रखेगा आखिर भावी विधायक कौन होगा इसका विधानसभा वासियों को भी बेसब्री से इंतजार रहेगा।