एक ही ‘विमान’ में उड़े राहुल-शिवराज!

 स्वतंत्र समय, जबलपुर

एमपी में चुनाव प्रचार के शोर के बीच आसमान में हेलीकॉप्टर और प्लेन की आवाज खूब सुनाई दे रही है। प्रचार के दौरान शुक्रवार को एक रोचक वाक्या सामने आया है। सियासत में एक-दूसरे के धुर विरोधी शिवराज सिंह चौहान और राहुल गांधी ने एक ही प्लेन का इस्तेमाल चुनाव प्रचार के लिए किया है। दरअसल, हुआ यह कि सीएम शिवराज सिंह चौहान की अनूपपुर में चुनावी सभाएं थी। भोपाल से वह चार्टर प्लेन के जरिए जबलपुर पहुंचे और वहां से हेलीकॉप्टर से अनूपपुर के लिए उन्होंने उड़ान भरी। वहीं, शिवराज सिंह चौहान जिस चार्टर प्लेन से वहां पहुंचे थे, वह एक प्राइवेट कंपनी का है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस ने भी इसी कंपनी से चार्टर प्लेन बुक किया। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी रात में जबलपुर में ही रुके हुए थे। उन्हें सतना में चुनावी सभा के लिए जाना था। शिवराज सिंह चौहान को ड्रॉप करने के बाद चार्टर प्लेन जबलपुर एयरपोर्ट पर ही खड़ा था। फिर इसी विमान से राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरेजवाला ने सतना के लिए उड़ान भरी। वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह चार्टर प्लेन बीजेपी विधायक संजय पाठक का है। इसे एक निजी कंपनी ने किराए पर लिया है। इस कंपनी से बीजेपी और कांग्रेस दोनों चुनाव के दौरान सर्विस ले रही है। गौरतलब है कि राहुल गांधी और शिवराज सिंह चौहान ने एक साथ उड़ान नहीं भरी है बल्कि उन्होंने एक ही विमान का अलग-अलग समय में इस्तेमाल किया है।