एसएसटी दल ने एक गाड़ी से 16 लाख 75 हजार रुपए जब्त किए

स्वतंत्र समय, सिवनी-मालवा
विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के लिए गठित एसएसटी दल ने 2 दिनों में चेकिंग के दौरान 1675631 रुपए जब्ती की कार्रवाई की। गंजाल नाके पर एसएसटी दल ने 15 लाख 98 हजार 631 रुपए की राशि वाहन चेकिंग के दौरान वाहन क्रमांक एमपी 47 सीए 4030 से जब्त की। एसएसटी दल ने हरदा निवासी अब्दुल हमीद पिता अब्दुल लतीफ, अनस खान पिता सलीम खान से राशि जब्त कर स्थल पंचनामा बनाया और जब्त राशि जिला कोषालय नर्मदापुरम में जमा की गई। निर्वाचन आचार संहिता लगने के पश्चात सघन रूप से वाहन चेकिंग की जा रही है। कार्रवाई करने में मुख्य भूमिका एफएस टी प्रभारी अभिषेक गौरव, एसएसटी प्रभारी अमन चौहान, पटवारी पुष्पराज सिंह सहायक उप निरीक्षक गिरीश तिवारी तथा आरक्षक शैलेंद्र मानकर की रहीं। वहीं विधानसभा क्षेत्र के आंवली घाट नाके पर स्थित दूसरे एसएसटी दल ने 77 हजार रुपए की राशि वाहन चेकिंग के दौरान वाहन क्रमांक एमपी 04 जेड एल 3382 से जब्त की। राहुल राज पिता रामविलास से राशि जब्त की गई है निवासी ग्राम खोकसर है। दोनों पति-पत्नी राशि लेकर कहीं जा रहे थे। राकेश खजूरिया सहायक निर्वाचन अधिकारी विधानसभा 136 सिवनी मालवा ने बताया कि एसएसटी दल ने स्थल पंचनामा बनाया। जब्त राशि जिला कोषालय नर्मदापुरम में जमा की गई। निर्वाचन आचार संहिता लगने के पश्चात सघन रूप से वाहन चेकिंग की जा रही है। कार्रवाई में सेक्टर मजिस्ट्रेट श्याम सिह तारे, एसएसटी प्रभारी रामेश्वर इवने, हेड कांस्टेबल संदीप शर्मा, आरक्षक माखन राजपूत, पटवारी श्रीकांत दीवान, कोटवार हेमराज तथा राजेंद्र शामिल थे।