ऑनलाइन व्यापार से शहर के छोटे व्यापारी हो रहे हैं प्रभावित

स्वतंत्र समय, सीहोर
जिला मुख्यालय पर भिन्न-भिन्न क्षेत्रों में व्यापार करने वाले व्यापारीगण का एक व्यापार महासंघ है, जिनमे थोक व्यापारी एवं खुदरा व्यापारी सम्मिलित है। जिनके द्वारा प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के नाम जिलाधीश महोदय को सामूहिक रूप से ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें बताया गया कि सीहोर नगर की कुल आबादी लगभग डेढ़-पौने दो लाख है।
समस्त व्यापारीगण अपना-अपना व्यवसाय करने अपनी अजीविका का निर्वहन कर रहे है। परन्तु विगत कुछ दिनो से देखने मे आ रहा है कि ऑनलाइन व्यापार तथा बड़े-बड़े व्यावसायिक माल सीहोर जैसे छोटे नगर में विद्यमान होते जा रहे जिनके कारण हम, जैसे नगर के व्यापारियों का व्यापार प्रभावित हो रहा है तथा सीहोर नगर व्यापार महासंघ के थोक एवं खुदरा व्यपारियों जिसमें मुख्य रूप से किराना, ग्रेंट- मर्चेन्ट, कपड़ा, सर्राफा, मेडिकल, इलेक्ट्रिानिक वालों को व्यापार करने में असुविधा हो रही है और आर्थिक क्षति तो पहुंच ही रही है। परिणामस्वरूप समस्त व्यवसायियों में अत्यंत आक्रोश है।
विदित है कि सीहोर नगर में बड़ा व्यवसायिक बाजार डी-मार्ट प्रस्तावित है जो यथाशीघ्र ही प्रारम्भ होने जा रहा है। डी-मार्ट एक ऐसा प्रतिष्ठान है, जिसमें समस्त प्रकार का बाजार एक ही छत के नीचे उपलब्ध होता है और जो बल्कि में माल खरीद कर विक्रय करता है। यदि ऐसा बाजार सीहोर जैसे छोटे शहर में प्रारंभ होता है तो ऐसी स्थिति में सीहोर नगर के छोटे-छोटे खुदरा व्यापारी हो प्रतिदिन व्यवसाय कर दिन भर में प्राप्त होने वाली आमदानी से केवल और केवल मात्र अपना एवं अपने परिवार का भरण पौषण ही कर पाते है का व्यवसाय बुरी तरह से प्रभावित होकर पूरी तरह से नष्ट हो जावेगा, जब खुदरा व्यापारी ही नहीं रहेगा तो थोक व्यापारी की क्या बिसात रहेगी। फलस्वरूप डी-मार्ट जैसे व्यवसायिक प्रतिष्ठानों से ऐसी अपूर्णीय क्षति पहुंचेगी जिसकी पूर्ति भविष्य में असंभव रहेगी। ऐसी स्थिति में व्यापार महासंघ सीहोर मांग की है कि प्रस्तावित डी-मार्ट को प्रारम्भ नहीं होने दिया जावें।
मांग करने वालों में प्रमुख रूप से अध्यक्ष हरीश राठौर, सचिव राजेश विजयवर्गीय, संरक्षक अखिलेश राय, उपाध्यक्ष कमलेश अग्रवाल, सर्वेश समाधिया, प्रदीप शर्मा, विपिन सोनी, गोपाल मंत्री, प्रदीप बिजोरिया, उमेश शर्मा, मुकेश गुप्ता, राजेश गुप्ता, अनिल सिंह, वरूण गौर, देवेश अग्रवाल, सहसचिव- नीलेश जयपुरिया, कोषाध्यक्ष नवनीत उपाध्याय, सह कोषाध्यक्ष- अर्पित जैन, मीडिया प्रभारी सुरेश शर्मा, सह मीडिया प्रभारी विपनेश जोशी, संगठन मंत्री प्रतुल राठौर सहित बड़ी संख्या में थोक एवं खुदरा व्यापारी शामिल हैं।