स्वतंत्र समय, नई दिल्ली
थर्टी फर्स्ट की खुमारी नए साल की अलसुबह के साथ ही उतरती नजर आई। पांच दिन पहले जिसे सामान्य हड़ताल समझा जा रहा था, उसने आम और खास को पेट्रोल पंप की कतारों में पहुंचा दिया। बड़े वाहन तो जहां थे, वहीं थम गए। ऐसे में अगर हड़ताल लंबी चली तो आमजन के साथ ही प्रशासन की परेशानी तय है। इसमें जरूरी वस्तुओं की सुचारू आपूर्ति का संकट खड़ा होने से दाम बढऩे के आसार हैं। केंद्र सरकार के हिट एंड रन के प्रावधानों में सख्ती के चलते ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस (एआईएमटीसी) ने पुरजोर तैयारी के साथ सडक़ पर मोर्चा संभाला है, जिससे आम आदमी के साथ प्रशासन भी सोमवार को बेबस नजर आया। सडक़ों व हाईवे पर वाहनों की कतारें लग गईं। पेट्रोल-डीजल पंप पर बुरे हाल रहे। कई जगह पेट्रोल पंप दोपहर तक ही ड्राई हो गए। प्रशासन भी इसकी पूर्ति करवाने में आमजन की तरह बेबस नजर आया।
प्रदेश में बुरे हुए हाल, लाठियों से हुए घायल
हड़ताल के साथ ही प्रदेश में हाल बिगड़ते गए और पुलिस के हाथ से डोर निकलती रही। देवास रोड पर बने डिपो पर सुबह से हंगामा हो गया। पेट्रोल और डीजल के टैंक चलाने वाले ड्राइवर्स सुबह से वहां पर जुटकर विरोध में आ डटे, जिससे जाम लग गया। इंदौर के गंगवाल बस स्टैंड पर भी आसपास की सभी सडक़ों पर ड्राइवर्स ने बस और ट्रक खड़े कर दिए। झाबुआ रोड पर एक ट्रक ड्राइवर का सिर फूट गया। रोड पर ड्राइवर पेट्रोल डीजल के टैंकर खड़े करके विरोध कर रहे थे।
हो सकती है किल्लत
भारत में 28 लाख से ज्यादा ट्रक हर साल 100 अरब किलोमीटर से ज्यादा की दूरी तय करते हैं। देश में 80 लाख से ज्यादा ट्रक ड्राइवर हैं, जो हर दिन जरूरत का सामान एक शहर से दूसरे शहर ट्रांसपोर्ट करते हैं। हड़ताल के कारण इतनी बड़ी संख्या में ट्रकों के रुकने से जरूरी चीजों की किल्लत हो सकती है।
फरारी में कानून और सख्त
नए कानून के तहत अब कोई ट्रक ड्राइवर हादसे के बाद मौके से फरार हो जाता है तो उसके खिलाफ सेक्शन 104 (2) के तहत केस दर्ज किया जाएगा। इसके बाद पुलिस या मजिस्ट्रेट को सूचित नहीं करता है, तो उसे 10 साल कैद के साथ जुर्माना भी देना होगा।
48 घंटे में बुरे हो सकते हैं हाल
कहा जा रहा है कि अगर 48 घंटे में हड़ताल नहीं टूटी तो पेट्रोल पम्प सूखने लगेंगे। कुछ जगह पर इसका असर दिखने भी लगा है। दरअसल, नए कानून में सात साल की सजा और 10 लाख रुपए जुर्माना लगाया गया है, जिसका चौतरफा विरोध देखने को मिल रहा है। प्रदेश की बात करें तो यहां देर रात तक पेट्रोल पंपों पर लोगों की भीड़ नजर आई।