ओल्ड पेंशन पुन: चालू कराने न्यायालय की शरण लेनी चाहिए: सोनी

स्वतंत्र समय, सारंगपुर

मध्य प्रदेश प्रोग्रेसिव पेंशनर्स एसोसिएशन ने बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ अपने सदस्यों का सामूहिक जन्मोत्सव स्थानीय बदली पूरा हनुमान मंदिर धर्मशाला परिसर पर सेवा निवृत्त कृषि विस्तार अधिकारी ग्यारसीराम कुलारिया की अध्यक्षता में धूमधाम से मनाया गया। सर्वप्रथम कार्यक्रम का शुभारंभ बाबा महादेव और महाबली हनुमान की पूजा अर्चन कर किया गया। पेंशनर्स एसोसिएशन के शाखा अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण त्रिकार ने मंगल तिलक व पदाधिकारियों ने भी उन्हे मोतियों की माला पहना कर जन्म की बधाई व शुभकामनाएं दी।

संघ अध्यक्ष श्री त्रिकार ने दिनांक 10 जनवरी 2023 को होने वाले जिला स्तरीय वार्षिक,वरिष्ठ पेंशनर सम्मान समारोह संबंधी जानकारी दी।इस पर विस्तृत विचार विमर्श कर कार्यक्रम की रूपरेखा व तैयारियों संबंधित को जिम्मेदारिया भी सोपी गई। इस अवसर पर पेंशनर्स हितैषी याचिकाकर्ता डीएस नकारा की स्मृति में उनके व्यक्तित्व और कृतित्व को भी याद किया उन्हीं के अथक प्रयास से सर्वोत्तम न्यायालय का पेंशन हितेषी निर्णय आया था। उन्हे श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। आज का यह दिन पेंशनभोगी दिवस के रूप में मनाया गया।

इस दौरान नवीन सदस्यता ग्रहण करने पर पेंशनर शिक्षक हरि शंकर सेन, गोवर्धन प्रसाद पाटीदार, रूप सिंह भिलाला का शाखा अध्यक्ष द्वारा स्वागत किया गया। कार्यक्रम को प्रेम शंकर पांडे, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी उमाशंकर दुबे, भेरूलाल मालवीय, प्रेम नारायण राठौर, डॉक्टर यू एस परमार सेवा निवृत्त प्राचार्य कॉलेज, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष लक्ष्मी कांता सक्सेना आदि ने संबोधित किया। कार्यक्रम का सफल संचालन करते हुए पंडित सत्यनारायण शर्मा काका ने कहा बुजुर्ग अपने आत्म बल से जीवन में आई परिस्थितियों का सामना करते हुए हौसला बनाए रखें यह भी बताया परहित सदा जीवन में हम करते रहे, जिंदगी से समझौता करना सीख ले। शाखा सचिव नंदकिशोर सोनी ने वर्ष 2005 से बंद,ओल्ड पेंशन पुन: चालू करने हेतु न्यायालय की शरण पेंशनर संघ को लेनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा स्वास्थ ही सबसे बड़ा धन है इसका सभी ध्यान रखें, अच्छा जीवन साथी शरीर ही है।
श्री सोनी ने शाखा के सहयोग हेतु कार्यक्रम की सफलता पर उपस्थित सभी साथियों का आभार व्यक्त किया।