कटारे, पटवारी, सिंगार को नेतृत्व मिलने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में हर्ष

स्वतंत्र समय, भिण्ड

मप्र कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद पर जीतू पटवारी, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष पद पर उमंग सिंगार एवं उपनेता प्रतिपक्ष पद पर अटेर विधायक हेमंत कटारे की नियुक्ति होने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने खुशी जाहिर की।
अटेर ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष अरविन्द बघेल के नेतृत्व में जिला मुख्यालय पर परेड चौराहे पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर आतिशबाजी की और मिठाई बांटी एक दूसरे को बधाई दी। इस दौरान मीडिया से चर्चा करते हुए अरविंद बघेल और कांग्रेस प्रवक्ता अनिल भारद्वाज ने बताया कि उक्त नियुक्तियों से कांग्रेस पार्टी में नई ऊर्जा का संचार होगा, जनहित के मुद्दों के साथ सडक़ पर संघर्ष कर सदैव जनहित में कार्य करने वाले नेताओं का चयन से निश्चित ही इससे कांग्रेस ज़मीनी स्तर पर मज़बूत होगी। कटारे को मिली जिम्मेदारी से जिले ही नहीं बल्कि संपूर्ण ग्वालियर चंबल के कार्यकर्ताओं में ऊर्जा का संचार होगा।
इस दौरान प्रदेश महामंत्री जयश्रीराम बघेल, सुरेश सरपंच कमई, चतुर सिंह नरवरिया, बाबा भगवानदास सेंथिया, थानसिंह यादव, महेश जाटव, संजय भूता, सोमराज नरवरिया, दीपू दुबे, राजेश शर्मा, महेश सुरवारिया, बदन सिंह नरवरिया, संतोष त्रिपाठी, राहुल थापक, ओम पुरोहित लावन, मुकेश गर्ग, पीसी दीक्षित, संजीव बरुआ, अंगद पुरोहित, राजेन्द्र यादव, राहुल कटारे, रमेश कटारे, सुनीता दोहरे, पवन भारद्वाज, सुनील कांकर, माताप्रसाद पुरोहित, नरेश बघेल, राधेश्याम बघेल, महेश सुरवारिया, गौरव दुबे, कमल व्यास आदि मौजूद रहे।