स्वतंत्र समय, पन्ना
मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव जोर पकड़ रहा हैं, पन्ना विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी श्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए जमकर कांग्रेस पर हमला बोला। श्री सिंह ने कहा कि कमलनाथ सरकार अपने पाप के कारण गिरी हैं, कांग्रेस ने संबल, विवाह, किसान सम्मान निधि जैसी योजनाओं को खत्म करने के पाप किये, बल्लभ भवन को दलालों के अड्डा बना दिया था, लेकिन भाजपा सरकार बनते ही जन हितैषी योजनाओं को पुन: चालू करके मध्यप्रदेश को विकास की पटरी पर हमारी सरकार ने ला दिया। यदि कमलनाथ और कांग्रेस आये तो न रहेगी लाडली न रहेगी बहना की सुख समृद्धि को छीन लेगी, लाडली बहना योजनाओं से सवा करोड़ महिलाओं को न्याय मिला, उनकी पूछ परख घर-परिवार में बढ़ी हैं, भाजपा सरकार ही बहनों के सम्मान की राशि 3000 रुपये तक करेगी। आगे श्री सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार में महिलाओं को दूर दराज पानी भरने नहीं जाना पड़ता, प्रधानमंत्री जी की योजनाओं से हर-घर नल से पानी की व्यवस्था हो रही हैं। श्री सिंह ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज पन्ना विधानसभा में जो विकास हुआ है उस विकास का गवाह पूरी विधानसभा है ।मेरे चुनाव में जन जन में यही चर्चा है की ब्रजेंद्र प्रताप सिंह को वोट मिलेंगे तो विकास की दम पर मिलेंगे । मैं आपके दरवाजे आप सभी देवतुल्य कार्यकर्ता और जनता का आशीर्वाद लेने आया हूं मुझे अपना भरपूर स्नेह और प्रेम प्रदान करें ।