कमिश्नर ने MY और MTH अस्पताल का किया औचक निरीक्षण, मरीज़ों – डॉक्टरों से की चर्चा

इंदौर: डिविजनल कमिश्नर, माल सिंह भयड़िया ने गत रात्रि लगभग साढ़े ग्यारह बजे एमवाय अस्पताल (महाराजा यशवंतराव) और MTH अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। इस मौके पर उन्होंने यहाँ इलाज कराने आए मरीज़ों और उनके परिजनों से चर्चा भी की। अस्पताल के विभिन्न वार्डों में जाकर देखा और मरीज़ों के इलाज की स्थिति की जांच की।

इस दौरान, कमिश्नर माल सिंह ने डॉक्टरों से भी जानकारी ली और उनसे मरीज़ों के स्वास्थ्य सम्बंधित मुद्दों पर चर्चा की। वहीं मेडिकल कॉलेज के डीन संजय दीक्षित व डॉक्टर भी इस निरीक्षण के दौरान उपस्थित थे।

साथ ही उन्होंने अस्पताल में अव्यवस्थाओं , सफाई, मरीजों की परेशानी और डॉक्टरों की उपस्थिति पर भी चर्चा की।

 

कमिश्नर का यह कदम स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता और पैशेंट केयर को बेहतर बनाने के लिए जरूरी माना जा रहा है। वह यह सुनिश्चित करने के लिए निगरानी कर रहे हैं कि, अस्पतालों में पूरी तरह से सुरक्षित और साफ-सुथरी स्थितियाँ हों और मरीज़ों का सही से इलाज किया जाए।