कहा फूल नहीं चिंगारी हैं हम भारत की नारी हैं – ऑनलाइन काम नहीं करेंगे !

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओ ने मेला ग्राउंड में एकत्रित होकर नारेबाजी करते हुए किया प्रदर्शन विरोध प्रदर्शन कर कहा ऑनलाइन काम नहीं करें

मुर्सलीम/खान/छतरपुर- आंगनबाड़ी सहायिका और कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन करते हुए कहा कि फूल नहीं चिंगारी है हम भारत की नारी हैं ऑनलाइन काम नहीं करेंगे, नहीं करेंगे, जल्द करो जल्द करो हम को परमानेंट करो के मेला ग्राउंड में एकत्रित होकर नारे लगते हुए हड़ताल और प्रदर्शन किया,

आंगनबाड़ी सहायिका संघ की जिला अध्यक्ष शांति राय ने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से काम अधिक लिया जा रहा है लेकिन उसके मुताबिक मानदेय नहीं दिया जा रहा, 4-4 माह का मानदेय तक नहीं मिला, शासन से जो मोबाइल मिले हैं उसमें मूर्खता उपस्थित डालेंगे तभी मानदेय मिलेगा लेकिन कहीं-कहीं नेटवर्क ना आने के कारण ऑनलाइन काम ना होने के कारण महिलाओं को मानदेय नहीं दिया जाता उन्होंने कहा कि ऑनलाइन काम का वह विरोध करती हूं उन्होंने कहा कि जिन लोगों की पहली नियुक्ति हुई थी उन्हें मोबाइल चलाना ही नहीं आता, उन्होंने कहा कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होती तब तक यह हड़ताल जारी रहेगी