कांग्रेसियों ने महात्मा गांधी की जयंती मनाई: देश के शहीदों के परिवारों की बीजेपी ने नहीं ली सुध: चौधरी

स्वतंत्र समय, श्रीधाम

विगतदिवस स्थानीय लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह स्थित सभाकक्ष में कांग्रेसियों ने अहिंसा के पुजारी राष्ट्रपिता महात्मा गांधीजी और उनके दिए हुए बलिदानों को याद कर कांग्रेसियों द्वारा 154वीं जयंती श्रद्धा पूर्वक मनाई गई आपको बता दें कि महात्मा गांधी का जन्म 2 अक्टूबर 1869 को गुजरात के पोरबंदर में हुआ था। देशभर में बड़े ही धूमधाम के साथ एक राष्ट्रीय त्यौहार के रूप में सेलिब्रेट किया जा रहा है, इसी क्रम में  कांग्रेसियों द्वारा आयोजन में सर्वप्रथम समस्त कांग्रेसियों ने महात्मा गांधीजी के तैलचित्र पर माल्यार्पण दीप प्रज्वलित कर पुष्पांजलि अर्पित कर उनको याद करने के उपरांत पूर्व विधायक शेखर चौधरी ने कहा कि जो देश की आजादी मैं अपने प्राणों की आहुति दे दिए उन वीरों के लिए और उन वीरों के परिवार के बलिदानों के लिए भारतीय जनता पार्टी देश की सरकार हो या प्रदेश की सरकार हो।

उन्होंने उन परिवारों की कोई सुध नहीं ली जिन्होंने देश के आजादी के लिए अपने परिवारों व अपनी कुर्बानी दी ऐसे शहीद के परिवारों के लिए इस सरकार को सोचना था पर कुछ भी नहीं सोचा और ना ही कुछ किया। हमारी पूर्व की सरकारों ने बहुत सोचा अगर आगे समय में भी हमारी सरकार आएंगी तो वह जरूर इस पर ध्यान देगीं वही वरिष्ठ कांग्रेसी खेमचंद दसवानी ने बतायाकि जयंती की सही श्रद्धांजलि वोही होगी जो उनके बताए हुए मार्गों पर चले उनके जो मार्ग थे अहिंसा परमो धर्म वाले उन्होंने जो भी कार्य किया अहिंसा से किया आज हम कांग्रेस के जो एक सिपाही के रूप में कार्यकर्ता है। उनको हम हृदय से अपनी श्रद्धांजलि दे रहे हैं और हम ईश्वर से प्रार्थना कर रहे हैंकि जो हमको गांधीजी ने उपदेश दिए थे उनके बताए हुए मार्ग पर हम चलें वोही उनके लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी तत्पश्चात ब्लॉक अध्यक्ष द्वारकासिंह राजपूत ने बतायाकि आज हम सभी कांग्रेस के परिवार जैन सभी इक_ा होकर उन्हें यादकर जन्मजयंती मनाने के साथसाथ उनके बताए हुए मार्गों का अनुसरण करें इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी विनोदसोनी अशोक जैसवाल लखन बिलवार बाबा पटेल संजय सिंघवी गनेश शास्त्री सुरेश अग्रवाल मनोहर राय अरविंद तिवारी गोविंददुबे अल्लन भाईजान वजीर भाईजान बल्लू जैन सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित थे।