कांग्रेस के पूर्व विधायक के खिलाफ झूठी FIR के विरोध में दोपहर तक बंद रहा हरदा

स्वतंत्र समय, हरदा

विगत दिनों कांग्रेस के पूर्व विधायक डॉ आर के दोगने के खिलाफ सिविल लाईन थाने में झूठी एफआईआर की गई जिसके विरोध में कांग्रेस द्वारा हरदा बंद रहा। राजनीतिक दुर्भावना से षडयंत्र पूर्वक गलत तरीके से झूठी शिकायत पर सिविल लाइन थाना हरदा मे कांग्रेस के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के विरुद्ध शिकायत की जांच किए बिना तथ्यों के अपराध पंजीबद्ध किया जा रहे हैं। शहर मे कालाबाजारी हर जगह व्याप्त हैं। मंडियों मे किसानों के साथ ठगी लूट पाट, चोरी की घटना हो रही हैं लेकिन पुलिस प्रशासन सोया हुआ हैं ।

कांग्रेस जिलाध्यक्ष ओम पटेल ने बताया की कृषि मंत्री कमल पटेल के इशारे पर भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष सुभाष शर्मा द्वारा राजनीतिक दुर्भावना से षडयंत्र पूर्वक गलत तरीके से झूठी शिकायत पर सिविल लाइन थाने में कांग्रेस के पूर्व विधायक डॉ रामकिशोर दोगने के विरुद्ध शिकायत की गई। पुलिस द्वारा बिना जांच किए तथा बिना तथ्यों के आधार पर अपराध पंजीबद्ध किया गया हैं। राजनीतिक दबाव मे सिविल लाइन थाना प्रभारी संतोष चौहान द्वारा अपराध पंजीबद्ध किया हैं जो कि न्याय उचित नहीं हैं। जिसके विरोध मे कांग्रेस पार्टी द्वारा शनिवार को 12 बजे तक हरदा शहर बंद किया कराए गए। जिसमें व्यापारियों ने अपना हरदा बंद करने में समर्थन दिया।

जिला कांग्रेस अध्यक्ष ओम पटेल और पूर्व विधायक डॉ आर के दोगने एवं समस्त काँग्रेसजनों ने सभी व्यापारी बंधुओं का आभार धन्यवाद प्रकट किया। अन्याय के विरुद्ध व्यापारीयो को समर्थन करने के लिए कांग्रेस पार्टी की ओर से धन्यवाद और आगे हर सुख दुख मे सभी व्यापारी बंधुओ के साथ कांग्रेस पार्टी हमेशा खड़ी हैं इस दौरान सभी कांग्रेस पार्षद, वरिष्ठ कांग्रेस नेतागण और समस्त कांग्रेसजन उपस्थित रहें।