स्वतंत्र समय, बैतूल
कांग्रेस के प्रत्याशी एवं बैतूल विधायक निलय डागा ने शनिवार से चुनावी प्रचार शुरू कर दिया है। विधायक कार्यालय से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक शनिवार सुबह 11 बजे कांग्रेस प्रत्याशी निलय डागा विनोबा वार्ड स्तिथ शिव मंदिर पहुंचे। जहां उन्होंने पूजा अर्चना करने के पश्चात वार्ड में अपना जनसंपर्क शुरू किया। जनसम्पर्क शुरू होते ही यह लगने लगा था कि वार्ड में कोई नेता नहीं बल्कि एक बेटा अपने परिवार के लोगों का अभिवादन करता घूम रहा है।वार्ड के प्रत्येक घरों में पहुंचकर श्री डागा ने आगामी चुनाव मै अपने लिए मतदाताओं का समर्थन मांगा। इस दौरान श्री डागा ने सभी परिवारों के पैर छूकर उनका आशीर्वाद हासिल किया। कुछ ही देर में माहौल कुछ ऐसा बन गया कि , लगने लगा कि ‘‘मैं नेता नहीं बेटा बनकर आया हूँ चुनाव प्रचार तो बहाना है आपका आशीर्वाद लेने आया हूँ’’ विधायक निलय डागा जिन भी घरों में पहुंचे घर के बुजुर्गों ने गले लगाकर,और दिल खोलकर श्री डागा को विजयी भव: का आशीर्वाद प्रदान किया। महिलाएं पहले से ही अपने घरों के सामने पूजन का थाल लिए खड़ी थी। जिन्होंने श्री डागा के माथे पर तिलक लगाकर उन्हें अपना आशीर्वाद प्रदान किया। बैंड बाजो ढोल ढमाकों के साथ चुनाव प्रचार के लिए निकले श्री डागा के साथ बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का हुजूम भी चल रहा था। हाथों में कांग्रेस का झंडा और गले मे कांग्रेसी गमछा डाले कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भी जबरदस्त उत्साह इस दौरान नजर आ रहा था। वार्ड की महिलाएं भी अच्छी खासी संख्या में मौजूद थी जिन्होंने घरों घर पहुंचकर निलय डागा के लिए मतदाताओं से समर्थन मांगा। प्रचार के दौरान कांग्रेस के वचनों का वाचन भी लाउड स्पीकर से किया जा रहा था तो कांग्रेस के घोषणा पत्र के पर्चे भी घरों घर बाँटकर कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस की जन हितैषी योजना की जानकारी आम मतदाताओं तक पहुंचाई।शाम 4 बजे विधायक निलय विनोद डागा ने लोहिया वार्ड में अपनों के बीच पहुंचकर विजय श्री का आशीर्वाद प्राप्त किया। श्री डागा ने सभी मतदाताओं से हाथ जोडकऱ आग्रह किया कि इस चुनाव मे सभी के आशीर्वाद और समर्थन की उन्हें फिर एक बार जरूरत है। श्री डागा के जनसम्पर्क के दौरान लोगों का जीवंत संपर्क साफ देखने को मिल रहा है, क्योंकि लोग जिस गर्म जोशी के साथ श्री डागा से मिल रहे हैं और उन्हें अपना आशीर्वाद दे रहे हैं उससे ऐसा लग रहा है कि, आम जनता और विधायक निलय डागा के बीच आज कल का नहीं बल्कि जन्म जन्मांतर का नाता है।
जनसंपर्क के दौरान जिला कांग्रेस कमेटी के शहर अध्यक्ष सुनील शर्मा, प्रदेश महासचिव समीर खान, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता धीरू शर्मा, सुनील जेधे, नवल सिंह ठाकुर, शैलेष गुबलेरे, मनोज आहूजा, प्रशांत राजपुत, सुरेन्द्र घोडक़ी, प्रशांत तिवारी, मोनू बडोनिया, सोमेश त्रिवेद्वी, डैनी भावसार, हाजी शेख असलम, सलाम भाई, आबिद भाई, अंकित ठाकुर, बॉबी जेधे, रैवाराम रावत, नेताराम रावत, विशाल धुर्वे, अमित गोचरे, प्रेरणा तिवारी, पार्षद नंदनी तिवारी, अर्चना साहू, संजय साहू, राहुल परते, गिरीश झाम, भूवन शाह, प्रणय पाठक, बल्लू भावसार, मनोज आठनकर, अजीज खान, सोनू राठौर, मोनू वाघमारे, आशीष राठौर, रूपेश हिराणी, रामराव पंवार एवं मधूसुदन अग्रवाल सहित सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस के पदाधिकारी-कार्यकर्ता एवं आम नागरिक मौजूद थे।