स्वतंत्र समय, खरगोन
कांग्रेस प्रत्याशी रवि जोशी ने सोमवार को शहर सहित ग्रामीण अंचलों में सघन जनसंपर्क के साथ कार्यकर्ताओं की बैठक ली। जोशी ने शहर के वार्ड 18, 19, 20 में कार्यकर्ताओं की बैठक ली। इसके बाद वार्ड 21,22 इंदिरा नगरए वार्ड 29, 30, 31 में पहुंचकर कार्यकर्ताओं की बैठक बिस्टान नाके पर ली। उन्होंने कार्यकर्ताओ से आह्वान किया कि अब समय आ गया है कार्यकर्ताओं को अपनी सक्रियता दिखाने का। 17 नवंबर पर अपने. अपने बुथों पर शत. प्रतिशत मतदान हो इसके लिए अभी से जुट जाएं। आप सब के वार्ड का मतदाता भी जागृत है। इस वार्ड में प्रत्येक मतदाता मतदान के माध्यम से आगे आने वाले बड़े चुनाव की दिशा तय करेंगे। जोशी ने शाम को कुंडिया, बैड़ी ठिबागांव, ठिबगांव, सोनीपुरा, प्रेमनगर में जनसंपर्क किया। इस दौरान जगह. जगह महिलाओं ने जोशी को तिलक लगाकर आरती उतारी। जनसंपर्क में जोशी ने कहा कि इस चुनाव में एक बार फिर बहुमत से सरकार बनानी होगी, जिससे प्रदेश की जनता को साफ- सुथरी, भ्रष्टाचार मुक्त सरकार मिल सके। उन्होंने कांग्रेस के 11 संकल्पों को दोहराते हुए सरकार बनने पर पूरा करने की बात कही।