कांग्रेस विधायक की भाजपा से अनोखी मांगः कहा- सिंधिया या तोमर को मुख्यमंत्री बनाए भाजपा आलाकमान

स्वतंत्र समय, ग्वालियर

मध्य प्रदेश में भाजपा की बंपर जीत के बाद सीएम के चेहरे को लेकर अटकलों का दौर जारी है। कई दिग्गज नेता सीएम की रेस में हैं। जिसमें केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, प्रह्लाद सिंह पटेल, ज्योतिरादित्य सिंधिया, शिवराज सिंह चौहान का नाम शामिल है. इसी बीच ग्वालियर के कांग्रेस विधायक सतीश सिकरवार ने ग्वालियर चम्बल अंचल के चेहरे को सीएम बनाने की मांग की है। दरअसल, मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने बंपर जीत हासिल की है। सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी ने सूबे की 230 विधानसभा सीटों में से 163 सीटें हासिल कीं, जबकि कांग्रेस ने 66 सीटों पर ही सिमट गई। बीजेपी में अब सीएम के चेहरे के लिए अटकलों का दौर चल रहा है तो वहीं दूसरी बार जीते कांग्रेस विधायक सतीश सिकरवार ने भाजपा आलाकमान से अनोखी मांग की है। सतीश सिकरवार का कहना है कि ग्वालियर चंबल अंचल में भाजपा को अच्छी कामयाबी मिली है। आजादी के बाद से अभी तक ग्वालियर चंबल से मुख्यमंत्री नहीं बना है। लिहाजा इस बार राजमाता की कर्मभूमि ग्वालियर से सीएम का चेहरा होना चाहिए। उन्होंने भाजपा नेतृत्व से मांग की है कि ग्वालियर चंबल के बड़े नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया या नरेंद्र सिंह तोमर में से किसी एक को सीएम बनाना चाहिए, जिससे अंचल को विकास की नई गति मिल पाएगी।
मुख्यमंत्री शिवराज के बाद वीडी शर्मा का बड़ा बयान, बोले- मैं सीएम की दौड़ में नहीं कांग्रेस विधायक सतीश सिकरवार के द्वारा ग्वालियर चंबल अंचल से सीएम बनाने की मांग उठाई जाने के बाद भाजपा नेता बयान देने से बच रहे हैं। हालांकि ज्योतिरादित्य सिंधिया के कट्टर समर्थक मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि वे सतीश सिकरवार के साहस को धन्यवाद देते हैं। तोमर का कहना है कि सबको अपने विचार रखने का अधिकार है, लेकिन भाजपा में पार्टी नेतृत्व तय करता है कि कौन सीएम बनेगा?

एमपी में सीएम फेस को लेकर पोस्टर पॉलिटिक्स

गौरतलब है कि कांग्रेस विधायक की इस अनोखी मांग के साथ ही मध्य प्रदेश में भी सीएम फेस को लेकर अलग-अलग मांग उठ रही। मध्य प्रदेश में भाजपा ने इस बार ऐतिहासिक बहुमत भी हासिल किया है। लिहाजा देखना होगा कि इस बार सीएम का चेहरा आखिरकार कौन होता है?