स्वतंत्र समय, श्रीधाम
विगतदिवस नगर में खुलेआम एक मासूम युवती की खुलेआम सरे राह हत्या किए जाने पर दुख प्रकट किया। अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा की राष्ट्रीय एवं प्रदेश महिला अध्यक्ष आभा साहू अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा एवं मप्र तैलिक साहू सभा द्वारा साहू समाज की बेटी काजल साहू के साथ हुई घटना की घोर निंदा करते हुए उसके परिवारजनों को सहायता पहुँचाने माँग की गई। इस संदर्भ में प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए उन्होंने उल्लेखित किया है कि गोटेगांव निवासी युवती कुमारी काजल साहू जोकि अपने परिवार की आजीविका का साधन थी,वह गोटेगांव से जबलपुर प्रतिदिन अपडाउन करके जबलपुर शहर में रहकर अपनीनौकरी किया करती थी,विगत दो वर्षों से आरोपी देवेंद्र पटेल से अनावश्यक रूप से प्रताडि़त थी। जबरदस्ती विवाह करने का प्रलोभन देता रहा, किंतु युवती के द्वारा लगातार इनकार करने पर वह अनावश्यक दबाव बनाने लगा। उसके परिवारजनों और भाइयों द्वारा लगा तार समझाइस देने के बाद भी उसमें कोई सुधार नहीं आया इसी तारतम्य में आरोपी ने मौका पाकर अवैध कट्टे से गोली मारकर एक साहू समाज की होनहार पुत्री की हत्या कर दी जिससे पूरा साहू समाज स्तब्ध है,इस घटना को सुनकर प्रदेश महिला संगठन से श्रीमती आभासाहू श्रीमती रानीसाहू श्रीमती अल्का साहू श्रीमती सरिता साहू जबलपुर से गोटेगांव पहुंचकर काजल के मातापिता से मिली उनके परिजनों से मिलकर प्रकरण की जानकारी लेकर जिस पर उन्होंने बतायाकि स्थानीय विधायक माननीय महेंद्र नागेशजी के द्वारा प्रकरण की तुरंत जांच काआदेश देने के उपरांत पुलिस ने आरोपी को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया गया,प्रशासन को चाहिएकि ऐसे हत्यारे को कड़ी से कड़ी सजा मिले, आरोपी का घर ध्वस्त किया जाना चाहिए,एवं युवती के परिवार जनों को एक करोड़ की सहायता राशि और उसके परिवार से किसी को सरकारी नौकरी प्रदान की जाना चाहिए एवं प्रशासन को इस प्रकार घिनौने अपराध करनेवाले अपराधियों को चिन्हित कर राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत अविलंब कार्रवाई करना चाहिए एवं समाज में विस्फोटक आगनेय और अवैध शस्त्रों का निर्माण करने वालों पर यथाशीघ्र अंकुश लगाया जाए, ताकि पूरे प्रदेश में हिंसात्मक गतिविधियों पर अविलंब रोक लगे,साहूसमाज की काजल के साथ हुए इस कृत्य की घोर निंदा करता है एवं काजल के परिवार को मदद और न्याय के लिए मा.मुख्यमंत्री जी मध्यप्रदेश शासन से आग्रह हैकि हमारी मांगों को पूरा किया जाए।