कार्यस्थल पर अनुपस्थित रहने वाले सफाईकर्मियों के विरुद्ध होगी कार्रवाई

स्वतंत्र समय, सागर

नगर निगम सागर के सफ ाई कामगारों के हड़ताल पर चले जाने से नगर की सफाई व्यवस्था प्रभावित होने के कारण जनता को हो रही परेशानी को देखते हुए नगर निगम  आयुक्त  चंद्रशेखर शुक्ला ने सहायक आयुक्त  राजेश सिंह राजपूत एवं आनंद मंगल गुरु की उपस्थिति में समस्त जोन प्रभारी एवं सफ ाई दरोगाओं की बैठक लेकर निर्देश दिए कि जो सफाई कर्मचारी तुरंत अपने कार्य पर उपस्थित न हों उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई करते हुए उनके स्थान पर कलेक्टर रेट पर श्रमिकों को रख लिया जाए तथा हड़ताल पर गये दैनिक वेतनभोगी, अंशकालीन और स्थायीकर्मी कर्मचारियों के विरुद्ध  तत्काल कार्यवाही की जाए।  निगमायुक्त ने समस्त वार्ड दरोगाओं और जोन प्रभारियों को निर्देश दिए कि वह शाम तक अपने-अपने वार्डो में सफाई कर्मचारियों से बात कर लें और उनसे काम पर वापस आने को कहें इसके बाद जो कर्मचारी काम पर आना नहीं चाहते हैं तो ऐसे कर्मचारियों की सूची  बनाकर सहायक आयुक्त के पास जमा कर दें साथ ही उनके स्थान पर जितने श्रमिकों को रखना चाहते हैं उनकी भी सूची बनाकर जमा करें और रविवार से ही उनसे काम लेना शुरू किया जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि नगर की सफार्ई व्यवस्था अति आवश्यक सेवाओं में आती है इसलिए इसे अति आवश्यक सेवा घोषित करने संबंधी शासन को प्रस्ताव भेजा जा चुका है, इस स्थिति में जो सफाई कर्मचारी अपने कार्य से अनुपस्थित हैं उनका वेतन काटने के साथ-साथ दैवेभो, अंशकालीन और स्थायीकर्मी सफाई कर्मचारियों के लगातार सात दिन तक अपने  कार्य से अनुपस्थित रहने की स्थिति में उनकी सेवा समाप्ति की कार्रवाई की जाए।वही बैठक के बाद निगम आयुक्त के अनुसार सहायक आयुक्त राजेश सिह राजपूत ने हड़ताल में शामिल 247 सफाई कर्मचारियों को सेवा समाप्ति के नोटिस जारी  किए है।