स्वतंत्र समय, पांढुर्णा
हिवरा सेनाडवार में पदस्थ लापरवाह सहायक शिक्षक को डीईओ ने सबक सिखाते हुए मंगलवार को निलंबित करने के आदेश जारी किए। मिली जानकारी के अनुसार शनिवार 23 दिसंबर को शासकीय प्राथमिक शाला हिवरा सेनाडवार में पदस्थ शिक्षक योगराज शेंडे की शिकायत अध्यनरत छात्रों के पालकों द्वारा सरपंच रंजना आहाके ग्राम पंचायत हिवरा सेनाडवार के पास की गई थी। जहा ड्यूटी के दौरान में नशा करके आना, बच्चो के साथ बुरा बर्ताव करना, बच्चो को नही पढऩा और स्कूल में नींद लेना जैसे गंभीर आरोप लगाए थे। शिकायत की प्रारंभिक जांच विकासखंड स्त्रोत समन्वयक अधिकारी एवं जन शिक्षा केन्द्र बडचोचोली के द्वारा संयुक्त रूप से की गई। विकासखंड शिक्षा अधिकारी पांढुर्णा के माध्यम से जांच में आरोप सत्य पाए गए। योगराज शेंडे के शाला में नशा करके आने संबंधी शिकायत की पुष्टि सरपंच और अभिभावक के दर्ज बयानों से हुई।
जिला शिक्षा अधिकारी गोपाल सिंह बघेल ने लापरवाह सहायक शिक्षक योगराज शेंडे को मध्य प्रदेश सिविल सेवा 1965 के नियम 3 के तहत शासकीय सेवक के लिए निर्धारित सानिष्ठा तथा कर्तव्य परायणता के प्रतिकूल होकर कदाचरण की श्रेणी में आने पर निलंबित कर खंड शिक्षा अधिकारी सौसर मुख्यालय लाईन अटैच कर दिया।