स्वतंत्र समय, बैतूल
खरीफ 2022 की बीमा राशि किसानों को एक साल बाद भी नहीं मिली है। इस मामले में जिला किसान कांग्रेस ने किसानों को बीमा राशि नहीं मिलने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। शनिवार को सैकड़ों किसानों ने जिला किसान कांग्रेस के अध्यक्ष रमेश गायकवाड़ के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर फसल बीमा की राशि जुर्माने सहित अदा करने की मांग की है। रमेश गायकवाड़ ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री और बीमा कंपनी की मिली भगत से किसानों को फसल बीमा योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने बताया कि खरीफ 2022 का फसल बीमा खरीफ सीजन से 90 दिन के अन्दर नियमानुसार मिल जाना था, लेकिन मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव को देखते हुए मुख्यमंत्री ने अपनी वाहवाही लेने के लिए फसल बीमा देने की समय अवधि से ज्यादा समय लगा दिया, जिसके कारण किसानों को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है। मुख्यमंत्री चाहते तो बीमा 90 दिन के अंदर मिल जाता। गायकवाड़ ने बताया कि वर्ष 2022 में शत-प्रतिशत फसलें नष्ट हो चुकी थी। किसान कांग्रेस के नेतृत्व में सैकड़ो किसानों ने कलेक्टर को ज्ञापन भी दिया था। कलेक्टर ने किसानों की समस्या सुनकर फसल का सर्वे भी नियमानुसार करवा दिया था। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह एवं बीमा कम्पनी किसानों को समय पर बीमा नही देने पर माफी मांगे। उक्त बीमा शत-प्रतिशत जुर्माना सहित किसानों को प्रदान करें। अन्यथा किसान कांग्रेस किसानों के हित में आंदोलन करेगी। ज्ञापन सौंपने वालों में रमेश गायकवाड़, देवराव पटेल, रंजन लोखंडे, अलकेश राठौर, रामदीन साहू, मनोज राठौर, नारायण साहू, उमेश साहू, प्रेमलाल कवड़े, गुलाब सिरसाम, शेषराव दौडक़े मोहन उइके, सुरेश साहू, राजू सिरसाम, वासुदेव कवड़े रामचरण सिरसाम, मनोज कवड़े, बबलू राठौर, रामसेवक जीतपूरे आदि किसान उपस्थित थे।