कुछ लोग आपको भ्रमित करने एक बार आएंगे, फिर शक्ल तक नहीं दिखाएंगे: गोविंद सिंह राजपूत

स्वतंत्र समय, सागर।

मेरा और आपका अभी का नाता नहीं हैं, वर्षों पुराना है। आपके सुख दुख में मेरा पूरा परिवार आपके साथ हमेशा खड़ा रहेगा। चुनाव के दौरान कुछ मौकापरस्त लोग जो अभी अभी आपके सामने नजर आ रहे हैं, उनको आपने पहले कभी देखा नहीं होगा। यह वही लोग हैं, जो एक बार आएंगे और फिर शक्ल तक नहीं दिखाएंगे। इसलिए आप सभी लोगों को यह तय करना होगा कि आपको विकास कार्यों करने वाली पार्टी को वोट देना है या भ्रमित व झूठे वादे करने वाली पार्टी को। यह बात मंत्री व सुरखी विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी गोविंद सिंह राजपूत ने जनसंपर्क के दौरान उपस्थित ग्रामीणों से कही। शुक्रवार को भाजपा प्रत्याशी ने ग्राम मीरखेड़ी, बिल्हाकुआखेड़ा, किटुआ, कोलुआ, ककररुआ बरबटू, परासरीत्योदा, सेनपा आदि गांवों में जनसंपर्क किया।

भाजपा प्रत्याशी गोविंद सिंह राजपूत ने मीरखेड़ी में भगवान के दर्शन के साथ जनसंपर्क की शुरूआत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने महिला सशक्तिकरण के लिए अनेकों योजनाएं चलाई हैं। इन योजनाओं के माध्यम से महिलाओं को रोजगार के प्रशिक्षण मिल रहे हैं और महिलाएं आत्मनिर्भर भी हो गई हैं। सुरखी विधानसभा क्षेत्र में ऐसे कई स्व सहायता समूहों के उत्पादों को प्रदेश के अन्य जिलों में भेजा जा रहा है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार द्वारा महिलाओं को आर्थिक रुपए से सशक्त बनाने के लिए लाड़ली बहना योजना मील का पत्थर साबित हो रही है। इसके अलावा भाजपा ने हर वर्ग को ध्यान में रखकर योजनाएं बनाई, जिससे हर व्यक्ति को लाभ पहुंच रहा है। जनसंपर्क के दौरान विजय सिंह किटुआ, रामकुमार पप्पू तिवारी, मलखान सिंह, रामशरण राय, पंचम सिंहए, विनोद ओसवाल, नारायण कुर्मी, गजराजसिंह, महादेव प्रसाद, बलरामए मिठू अहिरवार आदि सहित भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।