कृषि मंडी में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी कल से 19 जनवरी तक

स्वतंत्र समय, श्रीधाम

विगत दिवस राज्य शासन के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के निर्देशानुसार खरीफ विपणन मौसम 2023-24 में समर्थन मूल्य पर पंजीकृत किसानों से धान की खरीदी का कार्य एक दिसम्बर 2023 से 19 जनवरी 2024 तक किया जायेगा शासन के निर्देशानुसार जिले में 29 धान खरीदी केन्द्र निर्धारित किये हैं।
इस सिलसिले में तहसील नरसिंहपुर में चौकसे वेयर हाउस हेतु वृहत्ता सेवा सहकारी संस्था लोकीपार,माँ नर्मदा वेयरहाउस मलाह पिपरिया हेतु प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित नया गांव व नरसिंह एक्सटेंशन खमतरा हेतु वृहत्ता सेवासहकारी संस्था डांगीढ़ाना, तहसील करेली में 3 ए 3 सी करेली बस्ती वेयर हाउस हेतु वृहत्ताकार सेवा सहकारी संस्था करेली,तहसील तेंदूखेड़ा में अमलतास एंड कंपनी हेतु वृहत्ता सेवा सहकारी संस्था तेंदूखेड़ा तहसील गोटेगांव में हुकुमचंद वेयर हाउस श्रीनगर हेतु आदिमजाति सेवा सहकारी समिति श्रीनगर श्रीकृष्णा स्टोरेज रहलीकमोद हेतु सेवासहकारी संस्था कमोद व शिवशक्ति एग्रो वेयर हाउस पिंडरई गोहचर हेतु प्राथमिक सहकारी समिति मर्यादित इमलिया कामती तहसील गाडरवारा में मेसर्स न्यू पटेल वेयरहाउस हेतु सेवा सहकारी संस्था चीचली श्री रघुवंशी वेयरहाउसकौंडिय़ा हेतु सेवा सहकारी संस्था कौंडिय़ा अनाया वेयर हाउस चिर्रिया हेतु प्राथमिक सहकारी सम्रिति मर्यादित चिर्रिया,स्वर्णपरी वेयरहाउस साली चौका हेतु सेवा सहकारी संस्था ब्राबईकला केन्द्र क्रमांक एक,मेसर्स रेवाश्री वेयर हाउसिंग सालीचौका हेतु सेवासहकारी संस्था आड़ेगांवजनकपुर वेयरहाउस सहावन हेतु सेवासहकारी संस्था बाबई कला केन्द्र क्रमांक दो, मेसर्स आनंद लॉ.कारर्पोरेशन साली चौका हेतु सेवासहकारी संस्था पचामा सिद्धि वेयर हाऊस साली चौका हेतु सेवा सहकारी समिति मारेगांव केन्द्र क्रमांक एक,विनायक वेयर हाउस सालीचौका हेतु सेवा सहकारी समिति मारेगांव केन्द्र क्रमांक दो, जैन वेयरहाउस अजंसरा हेतु विपणन एवं प्रक्रिया सहकारी समिति मर्यादित चांवर पाठा-खुलरी, गुरूकृपा वेयर हाउस बटेसरा हेतु वृहत्ता सेवा सहकारी संस्था करप गांव, नायक देवी प्रभा वेयर हाउसलिंगा हेतु प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित सूरना, समिति परिसर चारगांव-गोटी टोरिया हेतु आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था गोटीटोरिया केन्द्र क्रमांक एक ग्राम तेंदूखेड़ा परिसर हेतु आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था गोटीटोरिया केन्द्र क्रमांक दो, ग्राम रायपुर परिसर हेतु सेवा सहकारी समिति छैनाकछार और तहसील सांईखेड़ा में आयरा वेयर हाउस सांईखेड़ा रोड हेतु सेवासहकारी संस्था रमपुरा मेसर्स मां रेवा वेयर हाउस देवरी हेतु सेवासहकारी संस्था बनवारी सुविधा वेयरहाउस तूमड़ा हेतु सेवासहकारी संस्था तूमड़ा आर लक्ष्मण वेयर हाउस गरधा हेतु सेवा सहकारी संस्था पीपर पानी,स्वामी वेयर हाउस कामती हेतु सेवासहकारी संस्था महगवांखुर्द व शारदा वेयर हाउस पिठेहरा हेतु वृहत्ता सेवा सहकारी संस्था गाडरवारा को खरीदी स्थल बनाया गया है,,उक्त समितियां पंजीकृत कृषकों से खरीदी स्थल पर धन उपार्जन का कार्य करेंगी,उपार्जन केन्द्रों पर मानव संसाधन, इलेक्ट्रॉनिक उपकरणबिजली, जनसुविधायें, डाटा एंट्री ऑपरेटर, सर्वेयर, तुलाई, परिवहन आदि व्यवस्थायें किया जाना सुनिश्चित करेंगे। उपसंचालक कृषि अपने मैदानी अमले के माध्यम से व्यापक प्रचार प्रसार करेंगी कृषक अपनी सुविधा के अनुसार किसी भी केन्द्र पर/उपार्जन अवधि की किसी भी दिनांक का फसल विक्रय के लिए स्लॉट बुककर धान विक्रय के लिए आवेंगे। धान में छन्ना लगाकर साफसुथरा अच्छी गुणवत्ता का लेकर आयें समस्त अनुविभागीय राजस्व अधिकारी अपने अपने अनुविभाग के अंतर्गत अनुविभाग स्तरीय गठित उपार्जन समिति द्वारा उपार्जन केन्द्रों का सतत भ्रमण कराकर समस्त विवादों का अंतिम निराकरण तथा उपार्जित स्कंध की गुणवत्ता की निगरानी करेंगे उपार्जन केन्द्रों पर भौतिक एवं अन्य सुविधायें,उपार्जित मात्रा की सही प्रविष्टि एवं गुणवत्ता नियंत्रात्मक कार्यवाही व क्रियान्वयन उपायुक्त सहकारी संस्थायें और महाप्रबंधक जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित नरसिंहपुर द्वारा सुनिश्चित किया जायेगा।