स्वतंत्र समय, पांढुर्णा
विधानसभा चुनाव के मद्दे नजर केंद्रीय मंत्री श्री भानु प्रताप सिंह वर्मा भाजपा की संघटना बैठकों में शामिल होने पांढुर्णा पहुंचे थे। शनिवार को भारतीय जनता पार्टी नांदनवाडी मंडल के ग्राम पंचायत नरसला शक्ति केंद्र में बैठक संपन्न हुई, बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित अतिथि मा भानु प्रताप सिंह वर्मा जी ने भारत माता एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय और श्यामा प्रसाद मुखर्जी की छायाचित्र पर पुष्प अर्पण किया। मंत्री जी ने पंच परमेश्वर की बैठक में सभी पंच परमेश्वरों को चुनाव जीतने का मंत्र दिया, बैठक नरसला के झनकलालजी बुआड़े के निवास पर रखी गई थी। बैठक में चुनाव प्रबंधन और भाजपा को मजबूत करने के संबंध में वरिष्ठों ने मार्गदर्शन दिया। टीकाराम कोराची जी ने किया आभार प्रकट बैठक में उपस्थित विधानसभा प्रभारी व पूर्व जिला अध्यक्ष राजू परमार, जिला उपाध्यक्ष राहुल मोहोड़ , पूर्व मण्डल अध्यक्ष नीरज सिंह चौहान, वरिष्ठ भाजपा नेता टिकाराम कोराची, देवीदास राउत, कृष्णा कुमार डोबले, जिला पंचायत सदस्य ललिता कुमरे ,कमलेश राठौर, वरिष्ठ कार्यकर्ता, परसराम गायकवाड़ , नांदनवाडी मंडल उपाध्यक्ष शेषराव बारंगे, सचिन पोहने,आई,टी,सेल, प्रभारी, पांढुरना नगर मंडल सोशल मीडिया प्रभारी, गणेश बापू बालपांडे, पद्माकर पाबले, नितेश कोरडे, नितेश खानवे, प्रकाश बंटी छंगानी, संजय पाटिल, कैलाश घाघरे, कैलाश डोंगरे, दिनेश इरपाची, गुड्डू बुवाड़े , गोविंद धुर्वे, सोहनलाल उईके, किशन लाल पानपगार, गणेश हुनकर, अनिल परिहार, चंद्र किशोर कवडेती, हेमराज बिरघड़े, मुकेश खरखुसे, कृष्ण सरेयाम, कबीर दास परिहार, अर्जुन बारंगे, शिवकुमार धोंडी , शक्ति केंद्र के प्रभारी, संयोजक, सहसंयोजक, मंडल कोर कमेटी के सभी सदस्यगण, आदि सभी भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थिथ थे।
उसी प्रकार मंत्री जी का पांढुरना नगर में आगमन हुआ, भाजपा युवा नेता मुकुंद बाम्बल के निवास पर पंच परमेश्वर एवं शक्ति केंद्र प्रभारियो की बैठक आयोजन की गई थी जिसमे वे शामिल हुये। पार्टी के सभी कोर कमेटी के सदस्य, सभी पार्षदगण, युवा मोर्चा और महिला मोर्चा के पदाधिकारी और पंच परमेश्वर एवं शक्ति केंद्र प्रभारी बैठक में उपस्थित थे। बैठक का मंच संचालन पवन क्षत्रिय महामंत्री द्वारा किया गया और आभार प्रकट किया नपा नेताप्रतिपक्ष महेंद्र घोड़े द्वारा किया गया। बैठक शुरू होने के पहले नगर मंडल अध्यक्ष विष्णु लेंडे द्वारा मंत्री जी का स्वागत किया गया । सभी उपस्थित कार्यकर्ताओं को मंत्रीजी ने संबोधित किया और विधानसभा चुनाव के संबंध में जानकारी दी । बैठक संपन्न होने पर वे लोधीखेड़ा के लिए रवाना हो गए।