स्वतंत्र समय, इंदौर
इंदौर विकास प्राधिकरण द्वारा निर्माणधीन (फूटी कोठी चौराहे) पर संत सेवालाल सेतु पर फ्लाय ओवर कार्य के अंतर्गत प्रथम गर्डर लांचिंग कार्य का पूजन एवं निरीक्षण आज मध्य प्रदेश शासन के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय द्वारा संपन्न हुआ। इस अवसर पर प्राधिकरण अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा महापौर इंदौर पुष्यमित्र भार्गव क्षेत्र की विधायक मालिनी गौड़, एमआईसी सदस्य राकेश जैन एवं बड़ी संख्या में क्षेत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
इस अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में मंत्री ने कहा कि इंदौर विकास प्राधिकरण एवं इंदौर नगर निगम के विकास कार्यों से संबंधित किसी भी विषय की स्वीकृति में कोई भी देरी किए बिना स्वीकृत की जावेगी, आपने बताया कि शहर में विकास कार्यों जैसे महू नाका ब्रिज एवं शहर के अन्य हिस्सों में विकास कार्यों को गति देने के लिए हर संभव मदद शासन स्तर पर की जावेगी, आपने पश्चिम रिंग रोड निर्माण करने पर जोर दिया, अध्यक्ष श्री जयपाल सिंह चावड़ा ने विकास कार्यों के संबंध में विस्तार से बताया मंत्री ने इस पर प्रसन्नता व्यक्त की, आपने बताया कि शहर के विकास संबंधी किसी भी चुनौती को पूरा करने के लिए हम कृत संकल्पित है, फ्लायओवर के संबंध में श्री चावड़ा ने बताया कि 625 मीटर लंबाई के इस 6 लेन फ्लाईओवर की कुल लागत 48 करोड़ है और संबंधित एजेंसी को यह निर्देश दिये गए हैं कि जून अंत तक इस फ्लाईओवर को इंदौर की जनता को समर्पित किया जाना है , कार्यक्रम के अंत में आभार, प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालिक अधिकारी श्री आर पी अहिरवार ने माना।