स्वतंत्र समय, ग्वालियर
कोरोना ने एक बार फिर से देश में दस्तक दे दी है। केरल में 24 घंटे में 325 नए मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है। कोरोना को देखते हुए जेएएचए जिला अस्पताल मुरारए सिविल अस्पताल हजीरा में तैयारियां परखने के लिए मॉकड्रिल होगी।
कोविड के कोई मरीज मिलते हैं तो इन्हें जेएएच के टीबी अस्पताल में रखा जाएगा। इसलिए इस अस्पताल को रिजर्व रखा गया है। वहीं जांच के लिए अभी 50 किट हैं। ऐहतियात के तौर पर जीआरएमसी की वायरोलॉजीकल लैब ने इन्फ्लूएंजा लाइक इंफेक्शन की 2000 किट का ऑर्डर कर दिए हैं।
जीआरएमसी के डीन डॉण् अक्षय निगम ने बताया कि कोरोना संबंधित सांस की बीमारी को लेकर जेएएच अलर्ट जारी किया है। उन्होंने बताया कि मेडिसिन और टीबी एंड चेस्ट के डॉक्टरों को निर्देश दिए हैं कि ज्यादा खांसी से पीडि़त या कोरोना से मिलते.जुलते लक्षण के अगर मरीज आए तो उनकी इन्फ्लूएंजा लाइक इंफेक्शन की जांच अवश्य कराएं। इस जांच की व्यवस्था वायरोलॉजीकल लैब में की गई है।
सर्दी, खांसी के मरीजों को आ रहा है तेज बुखार, ठीक होने में 3 सप्ताह
कल्याण सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉण् राघवेंद्र शर्मा ने बताया कि सर्दी और खांसी की बीमारी में 4 से 6 दिन में ठीक हो जाते थेए लेकिन इस बार सर्दीए खांसी के जो मरीज आ रहे हैं उन्हें तेज बुखार भी आ रहा है। इन्हें 7 से 10 दिन तक एंटी बायोटिक दवा देने के बाद भी ठीक होने में तीन सप्ताह का समय लग रहा है। कई बार तो मरीज को भर्ती भी करना पड़ रहा है। ये परेशानी पोस्ट कोविड मरीज और बच्चों को अधिक हो रही है।
मास्क का करें उपयोग, कोरोना से जिले के 1231 मरीजों की गई जान
जीआरएमसी के मेडिसिन विभाग के डॉण्अजय पाल सिंह का कहना है कि जेएएच की ओपीडी में रोज आने वाले मरीजों में 40: तक तेज बुखार के साथ सर्दी.खांसी के आ रहे हैं। केरल के कुछ हिस्सों में सर्दी के इस मौसम में कोरोना के मरीज मिल रहे हैं। इसलिए सर्दीए खांसीए जुकाम होने पर विशेषज्ञ से सलाह अवश्य सलाह लें। इससे बचने के लिए भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाते समय मास्क का उपयोग अवश्य करें। बीते वर्षों में कोरोना को हल्के में लेने के कारण लगभग 1231 लोगों की मौत भी हुई थी।
किट से होगी 4 तरह के वायरस की जांच
इस किट से चार तरह के वायरस की जांच हो सकेगी। इसलिए 2000 किट की डिमांड भेजी है। कोरोना की जांच की वर्तमान में एक हजार किट है। कोविड की जांच के लिए 5 हजार किट की और डिमांड भेजी जा रही है।
डॉ. वैभव मिश्रा, नोडल अधिकारी वायरोलॉजीकल लैब जेएएच
काढ़े की डिमांड के लिए लिखा पत्र
देश के कुछ हिस्सों में कोरोना के मामले आए हैं। कोरोना से बचाव में त्रिकूट काढ़ा काफी कारगर है। इसलिए एहतियात के तौर पर त्रिकूट काढ़े की डिमांड के लिए पत्र मुख्यालय को भेज रहे हैं।
-डॉ. मंगल सिंह यादव, जिला आयुष अधिकारी
फेफड़ों में इंफेक्शन, जांच कराएं
सर्दी के चलते चेस्ट इंफेक्शन के मरीजों की संख्या बढ़ी है। जिन मरीजों के दोनों फेफड़ों में इंफेक्शन है और उन्हें सांस लेने में परेशानी होती है। ऐसे मरीजों की कोविड की जांच भी कराई जा रही है। हालांकि अभी तक कोई भी पॉजीटिव नहीं मिला है।
-डॉ. उज्जवल शर्मा, चेस्ट फिजीशियन
सभी अस्पतालों को किया अलर्ट
कोरोना को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं। सभी अस्पतालों को अलर्ट पर रखा है। तैयारियां परखने के लिए जिला अस्पताल में मॉकड्रिल भी कराई जा चुकी है।
-डॉ. आरके राजौरिया, सीएमएचओ