क्रिकेट के भगवान या चेज मास्टर?

एजेंसी

नई दिल्ली। क्रिकेट में जब महान क्रिकेटर की बात की जाए, तो उनमें सचिन तेंदुलकर के बाद विराट कोहली को ही याद किया जाता है। दोनों ही बल्लेबाज अपने युग के महान क्रिकेटर रहे हैं। जहां सचिन ने 1989 में करियर की शुरुआत करते हुए 2013 में संन्यास लिया था, तो वहीं विराट कोहली ने 2008 में क्रिकेट करियर की शुरुआत करते हुए अब तक खेल रहे हैं। हालांकि, जब क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर और चेज मास्टर विराट कोहली में से किसी एक क्रिकेटर का चुनाव करना हो, तो यह बहुत ही मुश्किल निर्णय होता है। इंग्लैंड के महान खिलाड़ी नासिर हुसैन ने इस पर एक मजेदार बयान दिया है। इंग्लैंड के महान क्रिकेटर नासिर हुसैन से जब यह पूछा गया कि सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली में महानतम खिलाड़ी कौन हैं, तब वह एक विभाजित जवाब लेकर सामने आए हैं। उन्होंने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा,  मेरे लिए सचिन अब तक के महान क्रिकेटर हैं, जिसके खिलाफ मैंने खेला है। वनडे में रन चेज में सबसे महान खिलाड़ी विराट कोहली है। यदि पहले बल्लेबाजी करते हुए चुना जाए तो सचिन तेंदुलकर हैं, वहीं अगर रन चेज के मामले में विराट कोहली को महान क्रिकेटर कहूंगा।

शानदार फॉर्म में चल रहे विराट कोहली

वर्ल्ड कप 2023 में विराट कोहली बहुत ही जबरदस्त फॉर्म में हैं। उन्होंने इस टूर्नामेंट में अब तक तीन अर्धशतक और एक शतक भी लगा चुके हैं। इसी के साथ वह सचिन तेंदुलकर के एक खास रिकॉर्ड की बराबरी के बेहद करीब हैं। दरअसल, चेज मास्टर विराट वनडे प्रारूप में शतक के मामले में सचिन तेंदुलकर की बराबरी करने से केवल एक शतक दूर हैं। सचिन ने अपने वनडे करियर में 49 शतक लगाए हैं, वहीं विराट अब तक 48 शतक जड़ चुके हैं। इस टूर्नामेंट में विराट ने अब तक पांच मैचों में 118.00 की औसत से 354 रन बना लिए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 90.54 है। इस टूर्नामेंट में विराट सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाडिय़ों की लिस्ट में पांचवें स्थान पर हैं।