क्षत्रिय राजपूतों का वंशानुगत गुण है नेतृत्व

स्वतंत्र समय, सीहोर

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा जिला सीहोर का पारिवारिक मिलन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह कृष्णा सेलिब्रेशन गार्डन चाणक्यपुरी सीहोर मे सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजेन्द्र सिंह राजपूत पूर्व विधायक बुधनी एवं वरिष्ठ भाजपा नेता विशेष अतिथि जसवंत सिंह हाड़ा पूर्व विधायक शुजालपुर विजय सिंह राजपूत, बलवीर सिंह तोमर अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी सीहोर, प्रहलाद सिंह राठौड़, कालापीपल जागीर, अंतर सिंह राजपूत आष्टा, संजय सिंह तोमर जिला शिक्षा अधिकारी सीहोर उपस्थित रहे। अध्यक्षता महेन्द्र सिंह राठौड़ सम्भागीय अध्यक्ष अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने की।
कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान श्री रामचन्द्र के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित कर हुआ। तत्पश्चात अतिथियों का स्वागत जिला अध्यक्ष गणेश सिंह चौहान रश्मि तोमर महिला अध्यक्ष वीरेन्द्र तोमर युवा अध्यक्ष एवं वरिष्ठ कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया। उपस्थित समाजजनों को सम्बोधित करते हुए अतिथियों ने कहा कि समाज के सभी बंधुओं के विकास के लिए संगठन को कार्य करना चाहिए। यह कार्यक्रम उस उद्देश्यपूर्ति के लिए एक कदम है। नेतृत्व क्षत्रिय राजपूतों का वंशानुगत गुण है हमे सभी का नेतृत्व करते हुए अपने समाज के साथ देशवासियों का विकास हो ऐसा कार्य करना चाहिए। हमारे समाज ने देश के विकास और उसकी दासता से मुक्ति चाहे मध्य काल हो अंग्रेजो का समय की बड़ी कीमत चुकाई है! सभी क्षेत्रियों को शिक्षा और स्वरोजगार के माध्यम से अपना विकास करना चाहिए। इस अवसर पर समाज के पचास से अधिक हाई स्कूल व हायर सेकण्डरी स्कूल सर्वाधिक अंकों से उत्तीर्ण छात्र छात्राओं एवं स्वरोजगार करने वाली महिलाओं और नीट केट गेट मेट परिक्षा मे सफलता प्राप्त छात्रों को ट्राफी व प्रमाण पत्र प्रदान कर प्रोत्साहित किया एवं नवनिर्वाचित सरपंचों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रदीप चौहान ने किया। इस मौके कुमारी एंजिल सिसोदिया ने लाठी चालन व तलवार का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से धीरेन्द्र सिंह राजावत, शिवशंकर सिंह, जितेन्द्र सिंह राठौड़, मुकेश दरबार, इन्द्रवीर सिंह गहरवार, विनोद सिंह सिसोदिया, शैलेन्द्र सिंह चन्देल, गोपाल सिंह ठाकुर, आनन्द सिंह राजपूत, दिग्विजय सिंह, विजय सिंह तोमर, रविन्द्र सिंह राजपूत, निरंजना गौर, ईश्वर सिंह चौहान, सतेन्द्र तोमर, अजय सिंह राजपूत, महेन्द्र सिंह चौहान आदि मौजूद रहे।