खरमास की वजह से ‘वर्क फ्रॉम होम’ कर रहे कैलाश

स्वतंत्र समय, भोपाल

नई सरकार के नए नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय अभी 10 दिन और विभाग की औपचारिक जिम्मेदारी नहीं संभालेंगे। इसकी वजह खरमास बताई जा रही है। विजयवर्गीय भी इस वजह से कार्यभार नहीं संभालेंगे, लेकिन वह घर से यानि वर्क फ्रॉम होम करते हुए काम करेंगे और फाइलों का निपटान भी करते जाएंगे, ताकि उनके विभाग को कोई समस्या न हो।
वे अपने आवास पर तकरीबन रोज ही विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं। जानकार बता रहे हैं कि विजयवर्गीय 15 जनवरी के बाद मंत्रालय जाकर विधिवत अपने विभाग का कार्यभार संभालेंगे। वह खरमास के दौरान ऑफिस नहीं जाएंगे। खरमास को अशुभ माह माना जाता है। कहा जाता है कि इस महीने में कोई भी शुभ काम नहीं किया जाता है। विजयवर्गीय ने निजी-सार्वजनिक भागीदारी के माध्यम से शहरी क्षेत्रों में वनों के विकास पर जोर देते हुए कहा कि शहरों में पर्यावरण में सुधार करना जरूरी है।

4 शहरों में शुरू करेंगे ई-लाइब्रेरी

मंत्री विजयवर्गीय ने अफसरों से कहा कि शहरी क्षेत्रों में छात्रों की मदद के लिए ई-लाइब्रेरी शुरू की जा सकती है और शुरुआत में इसे चार बड़े शहरों-जबलपुर, इंदौर, ग्वालियर और भोपाल में प्राथमिकता के आधार पर किया जा सकता है। विजयवर्गीय के अनुसार नगरीय निकायों द्वारा करों की वसूली शत-प्रतिशत होनी चाहिए।

भेड़ाघाट समेत स्थानीय पर्यटन को बढ़ाएंगे कैलाश

मंत्री विजयवर्गीय ने कहा कि स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूत करने और पर्यटकों को अधिक सुविधाएं प्रदान करने के लिए जबलपुर के भेड़ाघाट में स्थानीय निकायों से संबंधित कई परियोजनाएं शुरू की जा सकती हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में जल परिवहन की संभावनाएं हैं। मंत्री ने अपने विभाग के अधिकारियों से प्रोजेक्ट शुरू करने की योजना बनाने को कहा है। उन्होंने आगे कहा कि शहरी विकास निकायों में कार्यरत अधिकारियों को नियमित रूप से वेतन मिलता रहे, इसके प्रयास किये जाएं।