खराब फसलों के compensation की मांग, तीन ब्लॉकों में फसलों को पहुंचा भारी नुकसान

स्वतंत्र समय, खरगोन

खरगोन जिले में मंगलवार को चली तेज हवां के साथ हुई ओलावृष्टि से फसल नुकसानी के मुआवजा (compensation) की मांग उठने लगी है। मिली जानकारी अनुसार सबसे ज्यादा नुकसान भगवानपुरा, भीकनगांव और झिरन्या ब्लॉक में पहुंचा है। कृषि एवं राजस्व विभाग के अमले ने बुधवार को भीकनगांव क्षेत्र के प्रभावित इलाकों में सर्वे कार्य शुरु किया है।

ओलावृष्टि से खराब हुई फसल का दें compensation

भगवानपुरा क्षेत्र के किसान सादिक अली ने बताया कि उनके करीब 12 एकड़ रकबे में लगी गेहूं की फसल खराब हुई है। शासन से मांग की है कि फसलों की नुकसानी की भरपाई के लिए पटवारी सहित कृषि अधिकारियों को तत्काल खेतों में भेजकर मुआवजा ( compensation ) दिलाया जाए। पनवाडा के कृषक राधेश्याम खतवासे ने बताया तेज अंधड़ से फसलों को काफी नुकसान हुआ है। खेतों में लहलहाती फसल जमीन पर पसर गई है, कुछ जगह कटाई कर खेतों में पड़ी गेहूं की फसल भीग गई है, जिससे दाने की चमक कम होने का अंदेशा है। अब सरकार से राहत राशि की उम्मीद है। हालांकि मप्र सरकार ने सर्वे कराने के आदेश भी दे दिए हैं। बहादरपुरा के दिनेश कोलू ने बताया कि उन्होंने दो एकड़ में गेहूं बोया था फसल पककर तैयार थी कि तेज आंधियों ओलावृष्टि ने पलभर में सब कुछ बर्बाद कर दिया है।