खुरई में जीत का रिकॉर्ड बनेगा, इसमें अहिरवार समाज का सबसे बड़ा हिस्सा होगा: भूपेंद्र सिंह

स्वतंत्र समय, सागर

मैंने जी जान लगाकर अहिरवार समाज के लिए जितना काम किया उतना 70 साल में कांग्रेस ने नहीं किया। अहिरवार समाज का विकास किया, साथ ही समाज का सम्मान बढ़ाने का काम किया। यदि अहिरवार समाज का एक भी वोट किसी अन्य को जाएगा तो मुझे आत्मा से तकलीफ होगी कि मुझसे ऐसी कौन सी कमी रह गई थी। यह भाव मंत्री व भाजपा प्रत्याशी भूपेंद्र सिंह ने यहां के लक्ष्मी गार्डन में समस्त अहिरवार समाज द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में व्यक्त किए। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि खुरई में सवाल चुनाव का नहीं है इस बात का है कि हमारे भविष्य और सम्मान के लिए किसने क्या किया। आप सभी इस पर विचार करोगे तो एक ही नाम आएगा कि वो भूपेंद्र भैया हैं जिन्होंने सब किया। अहिरवार समाज के हजारों लोग मुझसे मिले होंगे और सहायता की बात की होगी तो मैंने पूरी ताकत से बिना भेदभाव के मदद की। खुरई नगरपालिका का अध्यक्ष पद एससी के लिए आरक्षित है। 28 सालों बाद इस पद पर मैंने अहिरवार समाज की शिक्षित बेटी को निर्विरोध रूप से बैठाया। मालथौन नगरपरिषद में कुशल वक्ता मालती अहिरवार को उपाध्यक्ष बनाया। 18-20 सरपंच से जिला पंचायत सदस्य, जनपद सदस्य चुन कर आए सबकी सहायता की। ऐंसा कांग्रेस के समय तो नहीं हुआ। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि सिर्फ भाषणों से सम्मान नहीं मिलता, बड़े लोगों को आगे आना पड़ता है। कार्यक्रम में महापौर प्रतिनिधि सुशील तिवारी, राजेंद्र सिंह मोकलपुर, नरेश बनपुरिया, नीलेश अहिरवार, धर्मेंद्र अहिरवार, नगर परिषद उपाध्यक्ष मालती अहिरवार, कृष्णकांत अहिरवार, जाहर अहिरवार, राहुल अहिरवार, प्रदीप अहिरवार, सुंदर ठेकेदार, प्रदीप अहिरवार उपस्थित रहे।