स्वतंत्र समय, चिचोली
मध्य प्रदेश की लाडली बहनों के लिए बड़ी खुशखबरी है।प्रदेश की शिवराज सरकार ने लाडली बहना योजना के लिए बड़ा ऐलान किया है। दरअसल अब मध्य प्रदेश सरकार की ओर से लाडली बहनों को प्रतिमाह 15 सौ रुपए देने की तैयारी की जा रही है। बता दें कि सीएम शिवराज ने योजना में पहले ही 250 रुपए की बढ़ोत्तरी का ऐलान कर चुके हैं।इसके तहत अब लाडली बहन को अक्टूबर महीने से 1250 रुपए प्रति माह मिलेंगे। इसको लेकर आदेश भी जारी कर दिया गया है। लेकिन इस राशि में एक बार और बढ़ोत्तरी करने का ऐलान किया जा सकता है। जिसके बाद लाडली बहनों को 1250 की जगह 15 सौ रुपए प्रतिमाह का लाभ मिल सकता है।
राशि 1250 रुपए से बढक़र 15 सौ तक हो सकती है
मध्य प्रदेश के लाखों लाड़ली बहनों के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अक्टूबर के प्रथम सप्ताह में 250 रुपए की वृद्धि की घोषणा कर सकते हैं। इसके साथ ही लाड़ली बहनों को मिलने वाली राशि 1250 रुपए से बढक़र 15 सौ रुपए तक हो सकती है।महिला और बाल विकास विभाग द्वारा इसकी तैयारी शुरू की जा रही है। सीएम करोड़ों लाड़ली बहनों को देंगे बड़ा तोहफा,हर महीने 15 सौ भेजेगी सरकार अक्टूबर में लाड़ली बहनों को मिल सकता है ये बड़ा तोहफा,,लाड़ली बहना योजना को लेकर शिवराज सिंह ने एलान किया है की 3 अक्टूबर को लाड़ली बहना सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा इसमें लाड़ली बहनों को बड़ा तोहफा मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दे सकते है।लाड़ली बहना योजना की हर माह की किस्त 10 तारीख को जमा होती है। इस बार लाड़ली बहना योजना की राशि 03 अक्टूबर को बहनों के खाते में जमा हो सकती है इसको लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 3 अक्टूबर को एलान कर सकते है। इसके अलावा सीएम शिवराज सिंह चौहान प्रदेश की महिलाओं के लिए और बहुत बड़े एलान कर सकते है। इस सम्मेलन में शिवराज सिंह चौहान लाड़ली बहना योजना के तीसरे चरण को लेकर भी बड़े एलान कर सकते है।दरअसल 4 अक्टूबर को मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन होने हैं, आचार संहिता लगने के साथ ही घोषणाओं पर अंकुश लग जाएगा। ऐसे में संभावना जताई जा रही है की लाड़ली बहनों के खाते में 1250 रुपए अंतरित करने के साथ ही मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा राशि में वृद्धि की घोषणा की जा सकती है।