MP News : मध्यप्रदेश के शिक्षकों को लेकर एक बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि आज सीएम शिवराज प्रदेश के पांच हजार से ज्यादा शिक्षकों को बड़ी सौगात देने जा रहे है। इस दौरान वह नव नियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देंगे, जिसके लिए स्कूल शिक्षा विभाग की तरफ से भोपाल के बरखेड़ा स्थित सीएम राइज स्कूल में इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
5 हजार 580 शिक्षकों को देंगे नियुक्ति पत्र
सीएम शिवराज 5 हजार 580 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देंगे इसी के साथ यह अपॉइंटमेंट लेटर प्रशिक्षण-सह-उन्मुखीकरण कार्यक्रम के दौरान दिए जाएंगे। बता दे कि इस दौरान सीएम शिवराज ने शिक्षकों से संवाद भी किया और उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरणा दी। कार्यक्रम में शिवराज के साथ साथ स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार और जनजातीय कार्यमंत्री मीना सिंह भी शामिल हुई है।