स्वतंत्र समय, कुरावर
पिछले 15 दिन पहले 4 नवंबर को बालाजी ट्रेडर्स फर्म के संचालक पवन सिंगी बालाजी ट्रेडर्स एवं कृषक के बीच पैसे को लेनदेन पर विवाद हो गया था प्रशासनिक अधिकारी नायब तहसीलदार अंग्रिका कनौजिया द्वारा एक फर्म की जगह चारों फर्म के लाइसेंस निरस्त कर दिए गए थे ।इस कारण व्यापारी महासंघ ने अनिश्चितकालीन हड़ताल के लिए घोषणा कर दी ,और तहसील टप्पा कार्यालय में आवेदन ,मंडी सचिव को आवेदन, एसडीएम को आवेदन ,और कलेक्ट्रेट को आवेदन दे दिया की 20 तारीख से सभी गल्ला व्यापारी हड़ताल पर रहेंगे, लेकिन आज सोमवार को नायब तहसीलदार अंग्रिका कनौजिया एवं जीएस ठाकुर कृषि उपज मंडी समिति सचिव ,और व्यापारियों के बीच कृषि उपज मंडी कार्यालय में 2:00 बजे मीटिंग रखी गई ,व्यापारी महासंघ द्वारा कहा गया एक फर्म से विवाद हुआ था बाकी फर्मो का लाइसेंस निरस्त क्यों किया गया, इस कारण से हम लोगों ने हड़ताल रखी, विचार विमर्श के पश्चात नायब तहसीलदार द्वारा कहा गया कि आप मंडी चालू करें और इनका निराकरण ऊपरी प्रशासन मंडी बोर्ड के द्वारा अपील करने से निराकरण होगा। इस पर सभी व्यापारी महासंघ द्वारा बुधवार को मंडी चालू करने का निर्णय ले लिया गया।