गांव के विकास से ही विधानसभा का विकास संभव :विजयपाल, निर्माण कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया

स्वतंत्र समय, नर्मदापुरम

सोहागपुर विधानसभा क्षेत्र के विकासखंड माखननगर में  विधायक विजयपाल सिंह द्वारा गुरुवार को  शासकीय माखनलाल चतुर्वेदी महाविद्यालय माखननगर में ब्लड डोनेशन व ड्रायविंग लायसेंस तथा सीसीटीवी कैमरा तथा वाटर कूलर का लोकार्पण किया। उसके बाद ग्राम बुधवाड़ा में 33 केव्ही. बिजली उपकेन्द्र का लागत राशि 2 करोड़ 45 लाख का लोकार्पण कर ग्राम कोटगांव, गूजरवाड़ा, समौन बज्जरवाड़ा बीकौर बुधनी ग्रामों में विभिन्न निर्माण कार्यों के भूमिपूजन एवं लोकार्पण किये। जहां नागरिकों द्वारा पुष्प वर्षा कर विधायक विजयपाल सिंह तथा सभी जनप्रतिनिधियों का स्वागत किया गया। विधायक श्री सिंह ने कहा है कि सभी के सहयोग से ग्रामों को विकसित करने के लिये योजना बनाई जायेगी। विधानसभा सोहागपुर के विकास में कोई कमी नहीं रखी जायेगी। यहाँ औद्योगिक क्षेत्र और अधिक विकसित किया जायेगा ताकि स्थानीय बेरोजगार बच्चों को रोजगार प्राप्त हो सके। श्री सिंह ने कहा कि सभी ग्रामों का चहुंमुखी विकास हो, इसके लिए में प्रतिबद्ध हूँ विकास में धन की कमी नही आने दी जाएगी। आमजन को स्वास्थ्य, शिक्षा, साफ सफाई व पेयजल आदि मूलभूत सुविधाओं का लाभ दिलाना ही मेरा उद्देश्य है। अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के भोले-भाले लोगों के लिये सरकार कल्याणकारी योजनाएँ संचालित कर रही हैं। प्रदेश में पेसा एक्ट लागू हो चुका है। जिससे हमारे जनजातीय भाई-बहनों को कई सुविधाएँ मिलेंगी। सामाजिक समरसता के साथ सामाजिक न्याय भी मिलेगा। तेंदूपत्ता संग्राहक के बच्चों की पढ़ाई का खर्च भी सरकार देगी। अब तेंदूपत्ता के कुल लाभांश की 75 प्रतिशत राशि तेंदूपत्ता संग्राहकों में वितरित की जायेगी। राज्य सरकार ने सभी वर्गों को सम्मान और किसानों के लिये किसान सम्मान निधि जैसी अनेक जन-हितैषी योजनाएँ बनाई हैं। आज पक्की सडक़ें, स्कूल भवन, अस्पताल जैसी मूलभूत सुविधाएँ गाँव-गाँव में उपलब्ध हैं।

हर गांव में घर-घर पानी पहुंचाने का काम अंतिम चरण में है

सरकार ने छात्र-छात्राओं के लिये निशुल्क साइकिल उपलब्ध कराई है। हर गाँव में घर-घर पानी पहुँचाने का काम लगभग अंतिम चरण में है। विधायक श्री सिंह ने यह भी कहा कि हमारा संकल्प है कि सोहागपुर विधानसभा क्षेत्र के हर गाँव के हर घर में नल से जल पहुँचाया जायेगा। प्रदेश में अनुसूचित जनजाति विकासखण्डों में पेसा एक्ट लागू कर अनुसूचित जनजाति क्षेत्रों की ग्राम पंचायतों को अधिकार सम्पन्न बना दिया गया है। अब गाँव के विकास की कार्य-योजना ग्राम सभा बनायेगी और ग्राम सभा की अनुमति के बाद ही ग्राम पंचायत को प्राप्त राशि खर्च की जायेगी। ग्राम सभा विकास कार्यों की गुणवत्ता की निगरानी रखेगी। ग्राम सभा में मस्टर रोल निरीक्षण के लिये रखा जायेगा। काम के लिये गाँव से बाहर जाने वाले श्रमिकों को पहले ग्राम सभा को बताना होगा कि वे काम के लिये कहाँ जा रहे हैं। उन्हें उस स्थान का पता लिखाना होगा, जिससे कि श्रमिकों के हितों का ध्यान ग्राम सभा में रखा जा सकेगा। पेसा एक्ट लागू होने के बाद अब शासन की योजना के किसी प्रोजेक्ट में किये जाने वाले सर्वे और भू-अर्जन के लिये ग्राम सभा की अनुमति आवश्यक होगी। भारतीय जनता पार्टी के द्वारा किये गये विकास कार्यों के संबंध में ग्रामीणों से विस्तृत चर्चा की गई एवं शासन की योजन का लाभ वितरण किया।