गुजरात : खाई में गिरी bus…मध्यप्रदेश के 5 श्रद्धालुओं की मौत

स्वतंत्र समय, शिवपुरी

मध्यप्रदेश के श्रद्धालुओं से भरी बस ( bus  ) गुजरात के डांग जिले में खाई में गिर गई। हादसा रविवार सुबह करीब 4 बजे सापुतारा घाट इलाके में हुआ। इसमें विदिशा निवासी बस ड्राइवर और शिवपुरी के 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। ये इंदार थाना इलाके के रामगढ़ और बिजरौनी गांव के रहने वाले थे। 35 यात्री घायल हैं। इनमें से 16 की स्थिति गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें डांग के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक यात्री को सूरत रेफर किया गया है। बस महाराष्ट्र के त्र्यंबकेश्वर से 48 तीर्थयात्रियों को लेकर गुजरात के द्वारका जा रही थी। सापुतारा से करीब ढाई किलोमीटर दूर घाट पर यह अचानक अनियंत्रित हो गई। स्थानीय पुलिस और ग्रामीणों ने तत्काल राहत और बचाव कार्य शुरू किया। सभी घायलों को बस से निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए देने की घोषणा की।