गैस एजेंसी संचालक लाड़ली बहनों से वसूल रहा था राशि, पुलिस ने किया मामला दर्ज

स्वतंत्र समय, पांढुर्णा

लाडली बहन योजना के अंतर्गत सब्सिडी युक्त गैस सिलेंडर महिलाओं को उपलब्ध कराने की योजना राज्य सरकार चल रही है।जिसमें 450 रुपए में सिलेंडर उपलब्ध कराया जा रहा है। लेकिन दस्तावेजों में त्रुटियां होने और उसे दुरुस्त करने के नाम पर 800 से 900 रुपए तक लाडली बहनों से पांढुर्णा की एचपी गैस एजेंसी नाहर एलाइड द्वारा अवैध रूप से वसूला जा रहा था। कई छोटी-मोटी शिकायत है स्थानीय स्तर पर हुई लेकिन जब नगर भाजपा मंडल  मीडिया प्रभारी गणेश उर्फ बापू बालपांडे की धर्मपत्नी भारती बालपांडे द्वारा केवाईसी करने हेतु प्रयत्न किया तो उनसे भी 850 रुपए नाहर गैस एजेंसी द्वारा वसूले गए। मिली जानकारी के अनुसार लाडली बहनों से अवैध रूप से राशि केवाईसी और कनेक्शन ट्रांसफर करने के नाम पर खुलेआम वसूलने का आरोप लग रहा था जिसे बापू बालपांडे ने सही साबित करके बताया। शिकायत की जांच करने कनिष्ठ खाद्य आपूर्ति अधिकारी जितेंद्र शिल्पी एजेंसी कार्यालय पहुंचे वहां और भी शिकायतकर्ता मिले जिन्होंने बताया कि एजेंसी संचालक द्वारा उनसे भी इसी प्रकार की राशि वसूली गई है।  शिकायतकर्ताओं के कथन और विभागीय जांच के बाद कनिष्ठ खाद्य आपूर्ति अधिकारी पांढुर्णा जितेंद्र शिल्पी द्वारा थाने में की गई शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया है।