स्वतंत्र समय, सागर
गोविंद सिंह राजपूत मंत्री नहीं, आपका बेटा है, आपका भाई है, आपका सेवक है, आपका रक्षक है। इस व्यक्ति ने जीवन भर जनता की सेवा की है। आज से 30-35 साल पहले जनता ने विकास का जो बीज बोया था। आपने ही उसका संरक्षण करते हुए आपने ही उसका पालन पोषण किया। आज वही बीज बटवृक्ष बनकर आपके सामने खड़ा है, जो आपकी सेवा करने के लिए हमेशा तत्पर रहता। ऐंसे व्यक्ति का नाम है गोविंद सिंह राजपूत। यह बात शुक्रवार को राहतगढ़ के दशहरा मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कही। उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैं कमलनाथ और दिग्विजय सिंह नहीं हूं जो केवल झूठ और लूट के सहारे जनता को गुमराह कर रहे हैं। मेरा तो जहां संबंध है, वहां जान देने के लिए खड़ा रहता हूं। दोनों बड़े भाई कमलनाथ और छोटे भाई दिग्विजय सिंह ने राजनीति को सत्ता हासिल करने का खेल बना दिया। केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा कि कांग्रेसी उसे विदेशी पक्षी की तरह हमारे मैदान में आते हैं, चुनाव के 2-3 महीने रहते हैं और चले जाते हैं। इसके बाद में पूरे 5 साल नहीं दिखाई देते। कांग्रेसियों को मध्यप्रदेश का विकास नहीं, बल्कि कुर्सी का लालच है। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि गोविंद सुरखी विधानसभा की सेवा कर रहे हैं। वे आपकी रक्षा के लिए तलवार एवं सुरक्षा के लिए ढाल बने हुए हैं। उन्होंने कहा कि 18 महीने की कांग्रेस सरकार झूठ और लूट की सरकार रही है। कमलनाथ और दिग्विजय सिंह की जोड़ी ने मध्यप्रदेश को खोखला करने का काम किया है। मध्यप्रदेश को चौपट करने वाले ऐसे कांग्रेसियों को अब विदा करना है। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी निशुल्क खाद्यान्न वितरण कर लोगों को संबल देने का काम कर रहे हैं। उन्होंने गरीब कल्याण योजना को 5 साल और आगे बढ़ा दिया है। अभी हाल में ही प्रधानमंत्री ने घोषणा की है कि अब पुरुषों की जगह महिलाओं के नाम प्रधानमंत्री आवास के मकान होंगे। इसलिए तो कहता हूं कि मोदी है तो सब मुमकिन है। मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि इस बार आप सभी को 3 दीपावली मनाना है। पहली 12 नवंबर को लक्ष्मी पूजन के साथ, फिर 3 दिसंबर को कमल का फूल खिलाकर और 22 जनवरी को तब जब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या में श्री राम लाल की प्राण प्रतिष्ठा पुजारियों और पुरोहित की मौजूदगी में करेंगे।
सुरखी मेरी गुलाम नहीं, मैं सुरखी का गुलाम हूं: गोविंद सिंह राजपूत
सभा को संबोधित करते हुए भाजपा प्रत्याशी व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि कल कमलनाथ बोल रहे थे कि सुरखी गोविंद सिंह राजपूत की गुलाम है, उनसे मैं कहना चाहता हूं कि सुरखी मेरी गुलाम नहीं मैं सुरखी का गुलाम हूं। वैसे भी उनकी काफी उम्र हो गई है, उन्हें विकास कार्य दिखाई नहीं देते लेकिन मैं उनसे कहना चाहता हूं कि जिस स्टेडियम में आपका हेलीकॉप्टर उतरा था वह स्टेडियम मैंने जनता के आशीर्वाद से बनवाया है। उन्हें राहतगढ़ में सिविल अस्पताल नहीं दिखाई दिया, मंगल भवन नहीं दिखाई दिए, सडक़े नहीं दिखाई दी। उन्होंने कहा कि जो यहां से चुनाव लड़ रहे हैं, मंच पर कल खूब दहाड़ रहे थे। यह वही व्यक्ति है जो एक समय भारतीय जनता पार्टी और मेरी तारीफ करते हुए थकते नहीं थे। कार्यक्रम के दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया, अंत्योदय समिति अध्यक्ष रामकुमार पप्पू तिवारी, मंडल अध्यक्ष अमित राय, अनुराग पाठक, प्रवीण गोस्वामी, नगर परिषद उपाध्यक्ष जहीर कुरैशी, शैलेंद्र श्रीवास्तव, विनोद ओसवाल, अशोक जैन, गोविंद सिंह बटयाबदा, नरेंद्र अहिरवार, रामकुमार यादव आदि मौजूद रहे।