चंदेरी पहुंची कांग्रेस की जन आक्रोश यात्रा, गोविंद सिंह बोले- हम पहले खर्चों पर पूरा मनन करते हैं, फिर घोषणा करते हैं

स्वतंत्र समय, चंदेरी

चंदेरी कांग्रेस की जन आक्रोशयात्रा सोमवार को चंदेरी पहुंची जिसमें नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह राजपूत विधायक गोपाल सिंह चौहान राव यादवेंद्र सिंह कृष्ण पाल सिंह यादव अध्यक्ष जिला अशोकनगर महेंद्र शर्मा सहित हजारों की संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे विधायक गोपाल सिंह चौहान के संरक्षण में इस जन आक्रोश  यात्रा का नगर में प्रवेश करते ही फूल मालाओं से   यात्रा का भव्य स्वागत किया गया। जन आक्रोश  यात्रा के पश्चात आयोजित प्रेस वार्ता में नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह द्वारा बताया गया कि पिछले 18 वर्षों के कार्यकाल में भाजपा सरकार में महिलाओं के साथ अत्याचार चरम सीमापर है। 1,48,000 महिलाएं एवं नाबालिक बच्चियों पूरे प्रदेश से गायब हुई है केवल 5 प्रतिशत बच्चियां ही भाजपा सरकार बरामद कर पाई है इससे महिलाओं में भारी आक्रोश है साथ ही नौजवान शिक्षित बेरोजगार है बैकलॉग अनुसूचित जाति जनजाति के पद खाली पड़े हुए हैं छोटा व्यापारी वर्ग जो जीएसटी के दायरे में नहीं आता है उस पर भी जबरन जीएसटी थोपी जा रही है किसानों के उपर इस सरकार ने खाद बीज एवं कृषि यंत्रों पर भी कर लगाए हैं मनमोहन सिंह जी की सरकार में किसी भी प्रकार के कृषि यंत्र पर कोई कर किसानों पर नहीं लगाए गए थे।

बीजेपी की दुकान हो चुकी है खाली हो चुका है  नाव में छेद

भाजपा पूरी तरह हार मान चुकी है उनके पास चुनाव लडऩे के लिए उम्मीदवार ही नहीं बचे हैं इसलिए दिल्ली से उम्मीदवार लाकर चुनाव लड़ा रही है उन्हें अपने वर्तमान के विधायकों पर कतई भरोसा नहीं बचा है क्योंकि इस सरकार ने भ्रष्टाचार इतना किया है कि जनता में बहुत आक्रोश देखने को मिल रहा है  कर्मचारी वर्ग की तो पिछले 6 महीना से  को वेतन भत्ता नहीं दिया गया है रक्षाबंधन पर भीउन्हें वेतन प्रदान नहीं किया गया था वर्तमान की सरकार विदेशों से तथा बैंकों से ऋणलेकर अपना काम चला रही है जिसका अनावश्यक बोझ प्रदेश की जनता को भोगना पड़ रहा है प्रदेश में अनावश्यक कर्ज का भार है प्रत्येक बच्चा जन्म लेने से पहले ही हजारों रुपए का कर्ज लेकर पैदा हो रहा है। हमारी सरकार किसी प्रकार की झूठी घोषणा नहीं करती है पहले उन खर्चों पर मनन करती है उसके बाद ही किसी प्रकार की घोषणा करती है।

भाजपा के मंत्री, नेता व कार्यकर्ता सहकारिता को चारागाह की तरह चर गये

नेता प्रतिपक्ष द्वारा बताया गया कि वर्ष 2003 में मध्य प्रदेश में प्रत्येक जिले में कोऑपरेटिव सोसाइटिया थी किंतु आज सहकारी उपभोक्ता भंडार बंद है, ग्रामीण कृषि बैंक चौपट हैं,, सहकारी प्रशिक्षण केंद्र के कार्यालय बंद है, लघु उद्योग संघ बंद है, चंदेरी की सहकारी बैंक में  में हुए घोटाले , भ्रष्टाचार को मेरे द्वारा तथा विधायक गोपाल सिंह चौहान द्वारा विधानसभा में उठाया गया था किंतु वर्तमान सरकार केवल जांच करने का बहाना बनाकर प्रदेश की जनता को गुमराह कर रही है।भाजपा की सरकार एक झूठ को 1000 बार बोलती है भाजपा हिटलर के पद चिन्ह पर झूठ बोलने वाली पार्टी के रूप में कार्य कर रही है। बताया कि कांग्रेस छोडक़र गए किसी भी विधायक को पुन: कांग्रेस में बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा ऐसे दोगलो को उन्हीं की भाषा में समझाइस दी जाएगी ।