स्वतंत्र समय, मुरैना
जिले के सिहोंनिया थाना क्षेत्र के रुअरिया गांव में बीती रात्रि दुकान में सो रहे एक युवक को जिंदा जलाने का प्रयास किया गया। परिजनों ने सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचकर बड़ी मुश्किल से दुकान का गेट तोड़ा और लडक़े को बाहर निकाला। इस मामले में पीड़ित परिवार थाने पहुंचा तो पुलिस द्वारा रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई और कहा कि जांच के बाद कायमी करेंगे।
सिहोंनिया थाना क्षेत्र के रुअरिया गांव निवासी शिवराज सिंह गुर्जर 48 वर्ष ने बताया कि पूर्व में सरपंच का चुनाव हुआ था, जिसमें उसने रामसेवक तोमर का साथ दिया। इस बात से आरोपी सौरभ तोमर एवं डब्बू तोमर रंजिश मान बैठे तथा चार दिन पूर्व सौरव एवं डब्बू तोमर ने चार मोटरसाइकिल पर आधा दर्जन से अधिक लोगों के साथ आकर दुकान में सो रहे उसके पुत्र दीपक गुर्जर 22 वर्ष को खींचकर जमकर पीटा, जिसकी रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई गई, लेकिन पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई। दीपावली की देर रात दीपक अपनी दुकान में सो रहा था और दुकान के आगे छप्पर डला हुआ था, तभी सौरव एवं डब्बू तोमर आए और पेट्रोल डालकर आग लगा दी। दुकान के अंदर सो रहे दीपक को जब आग का पता चला तो उसने अपने घर शिवराज को कॉल किया, रात्रि 1:30 बजे के समय परिजन सो रहे थे, तब दीपक की मां ने मोबाइल उठाया और अपने पति को बताया। इसके बाद शिवराज ग्रामीणों के साथ तत्काल दुकान पर पहुंचे और लाठियां से दुकान के दरवाजे को तोडक़र दीपक को बाहर निकाला। शिवराज गुर्जर ने बताया कि अगर समय पर नहीं पहुंचते तो दीपक आग में जलकर राख हो जाता। पुलिस थाने गए तो पुलिस द्वारा कहा गया कि जांच करने के बाद रिपोर्ट दर्ज की जाएगी। पुलिस की इस कार्रवाई से परिवार में आक्रोश है।