स्वतंत्र समय, बीना
विधानसभा निर्वाचन के तहत गुरुवार को बीना विधानसभा क्षेत्र से इंडियन नेशनल कांग्रेस की प्रत्याशी निर्मला सप्रे ने अपना नामांकन रिटर्निंग अधिकारी देवेंद्र प्रताप सिंह को जमा किया। नामांकन जमा करने के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला सप्रे के साथ पूर्व मंत्री प्रभु सिंह ठाकुर पंडित शशि मोहन तिवारी तुलाराम अहिरवार एवं अनेक कांग्रेस जनों के साथ तहसील प्रांगण में पहुंची निर्मला सप्रे बिना किसी भी तामझाम के साथ अपना नामांकन जमा करने पहुंची। उन्होंने निर्वाचन आयोग के निर्देशों का पालन करते हुए चार व्यक्तियों की उपस्थिति जिसमें पूर्व मंत्री प्रभु सिंह ठाकुर शशि मोहन तिवारी तुलाराम अहिरवार की उपस्थिति में अपना नाम निर्देशन पत्र जमा किया।
वैसे भी दोनों ही प्रमुख दल भारतीय जनता पार्टी और इंडियन नेशनल कांग्रेस प्रत्याशी नामांकन दाखिल कर अब धुआंधार अपना-अपना प्रचार करने में जुट गए हैं। दोनों प्रमुख दलों के प्रत्याशी अपने अपने वादों को लेकर चुनावी मैदान में हैं। भारतीय जनता पार्टी से तीसरी बार प्रत्याशी महेश राय तो वहीं इंडियन नेशनल कांग्रेस से दूसरी बार विधायक पद के लिए निर्मला सप्रे मैदान में हैं।
जहां भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी अपने दस साल के कार्यकाल की उपलब्धि के सहारे तीसरी बार जीत का दावा कर रहे हैं तो वही इंडियन नेशनल कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला सप्रे बीना को जिला बनाने, विश्वविद्यालय बनाने, बीना नदी परियोजना का लाभ दिलाने, बीना से गुंडागर्दी खत्म करने और भ्रष्टाचार के मुद्दे पर चुनाव लडऩे की बात कही है। साथ ही कांग्रेस का घोषणापत्र और पचास प्रतिशत कमीशन को मुद्दा बनाकर वोट मांगने की बात कही है। नामांकन फॉर्म जमा करने के दौरान पूर्व मंत्री प्रभू सिंह ठाकुर पूर्व ब्लाक अध्यक्ष पंडित दीनदयाल उपाध्याय ब्लॉक अध्यक्ष इंदर यादव मनोहर राय महेंद्र सिंह ठाकुर राजेंद्र रज्जू सेन शशि मोहन तिवारी पूर्व पार्षद भारत भूषण सोनी सुरेश तिवारी नाही राजा माधव राय श्याम व्यास तुलाराम अहिरवार डॉक्टर देवदत्त तिवारी हनू राजपूत रामकिशन अहिरवार आकाश गोदना जगदीश पाराशर प्रमोद राय सहित आदि बड़ी संख्या में सैकड़ो कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे।