स्वतंत्र समय, भोपाल
मध्यप्रदेश में 230 सीटों की विधानसभा में बहुमत का जादुई आंकड़ा 116 है। राज्य में कुछ ओपिनियन पोल का कहना था कि यहां पिछली बार की तरह इस बार भी कोई दल बहुमत का आंकड़ा नहीं छू पाएगा। ऐसे में छोटे दलों और निर्दलीय विधायकों की भूमिका महत्वपूर्ण हो जाएगी। रिपब्लिक-मैट्रिज के सर्वे के मुताबिक, बीजेपी को 118-130, कांग्रेस को 97-107 और अन्य को दो सीटें मिलने का अनुमान। टीवी 9 भारतवर्ष-पोलस्ट्रैट के एग्जिट पोल के मुताबिक, मध्यप्रदेश में कांटे की टक्कर होगी। बीजेपी को 106-116 और कांग्रेस को 111-121 सीटें मिल सकती हैं। ‘जन की बात’ के एग्जिट पोल के मुताबिक, मध्यप्रदेश में कांटे का मुकाबला है। कांग्रेस को 10२ से 12५ सीटें मिलने का अनुमान है। वहीं, बीजेपी को 100 से 123 सीटें मिल सकती हैं। वहीं, अन्य को पांच सीटें मिलेंगी। मार्च 2020 में ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनके प्रति वफादार विधायकों की बगावत के बाद कमलनाथ के नेतृत्व वाली सरकार गिर गई थी, जिससे शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार की वापसी सुनिश्चित हो गई थी। साल 2018 में बीजेपी को 41.02 फीसदी, कांग्रेस को 40.89 फीसदी और बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) और अन्य पार्टियों को 10.83 फीसदी वोट मिले थे। वहीं, कांग्रेस से अधिक वोट शेयर पाने के बाद भी बीजेपी ने 2018 में 109 सीटें जीती थीं। जबकि सबसे पुरानी पार्टी को 114 सीटें मिली थीं। जबकि बसपा को दो, समाजवादी पार्टी को एक और निर्दलीय के खाते में चार सीटें आई थीं। तब कांग्रेस ने कमलनाथ के नेतृत्व में बसपा, सपा और निर्दलियों की मदद से सरकार बनाई थी।
दिग्गजों की साख दांव पर
मध्यप्रदेश में इन दिग्गजों की साख दांव पर लगी हुई है। सीएम शिवराज सिंह चौहान, कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ, भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय सहित कई उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर लगी है। इन तीनों के अलावा केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, प्रहलाद सिंह पटेल, फग्गन सिंह कुलस्ते, दिग्विजय सिंह के बेटे जयवर्धन सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन सिंह के बेटे अजय सिंह जैसे नेता शामिल हैं।
2013 और 2018 में कितना सटीक रहा था एग्जिट पोल
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए एग्जिट पोल्स के प्रकाशन पर लगा प्रतिबंध 30 नवंबर को शाम छह बजे तेलंगाना में वोटिंग खत्म होने के साथ ही समाप्त हो गया। इसके बाद तमाम न्यूज चैनल्स और संस्थाओं के एग्जिट पोल्स सामने आए। इस बार चुनाव बेहद गहमागहमी भरे माहौल में हुए हैं। राजनीतिक विश्लेषक भी दावा करने की स्थिति में नहीं हैं कि किसकी सरकार बनने जा रही है। इस वजह से एग्जिट पोल्स बहुत महत्वपूर्ण हो जाते हैं। उनका बेसब्री से इंतजार हो रहा था। इससे पहले 2013 और 2018 में कुछ ही एग्जिट पोल्स सटीक परिणाम के आसपास जरूर पहुंचे थे। हालांकि, उसमें मिले संकेत सटीक थे। 2013 में भाजपा की जीत और 2018 में कांटे के मुकाबले का अनुमान एग्जिट पोल्स ने सटीक लगाया था।
कांग्रेस का दावा
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में आने वाले परिणाम पर अगर कांग्रेस के दावों की बात करें तो राहुल गांधी और राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े भी मध्य प्रदेश में कांग्रेस की 150 सीटों पर जीत का दावा कर चुके हैं। जबकि प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ इसके उलट सीटों को लेकर कोई दावा नहीं करते। उनका कहना है कि वे कोई आंकड़ा नहीं देते। जनता पर उन्हें पूरा विश्वास है।
सीएम ने ये किया था दावा
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की बात करें तो वे पहले ही प्रदेश में इस बार भाजपा की 135 से 140 सीटें आने की बात कह चुके हैं। पत्रकारों से अनौपचारिक चर्चा में सीएम ने ये दावा किया था। मुख्यमंत्री ने कहा था कि उन्होंने 165 जगह सभाएं की हैं और लोगों से उन्हें जो फीडबैक लिया है, उसके आधार पर वे ये बात कह रहे हैं। साथ ही उन्होंने कहा था कि उन्हें विश्वास है कि प्रदेश की महिलाओं को हर माह आर्थिक सहायता वाली उनकी लाड़ली बहना योजना चुनाव में भाजपा की जीत में बड़ी भूमिका निभाएगी।
जिनकी सीट फंसी, वही बहुमत का कर रहे दावा
एग्जिट पोल पर मप्र के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा और मंत्री विश्वास सारंग ने बड़ा दावा किया है। इन दोनों मंत्रियों का कहना है कि बीजेपी की सरकार बहुमत के साथ मध्य प्रदेश में बनने जा रही है। यहां की जनता ने पूरी तरह से ये मन बना लिया है कि बीजेपी की सरकार बने और प्रदेश नए विकास के आयाम को छुए। मैं पूरे दावे के साथ कह सकता हूं कि 3 तारीख को हमारी सरकार आएगी और सरकार बनने पर हम मिठाई खिलाएंगे। बता दें कि इन दोनों मंत्रियों की सीटों में कांटे की टक्कर है।
मध्यप्रदेशः एग्जिट पोल
कुल सीटें-230 बहुमत 116
एजेंसी बीजेपी कांग्रेस अन्य
इंडिया टुडे एक्सिस 140-162 68-90 0-3
माय इंडिया
जी न्यूज सीएनएक्स 106-116 111-121 0-8
जन की बात 100-123 102-125 0-5
टीवी-९ पोल स्टार्ट 106-116 111-121 0-6
रिपब्लिक पी मार्क 118-130 97-107 0-2
इंडिया टीवी सीएनएक्स 140-159 70-89 0-2
राजस्थान का हालः एग्जिट पोल
कुल सीटें-199 बहुमत-100
एजेंसी बीजेपी कांग्रेस अन्य
जन की बात 100-122 62-85 14-15
टाइम्स नाउ ईटीजी 108-128 56-72 13-21
टीवी-९ पोल स्टार्ट 100-110 90-100 5-15
इंडिया टीवी सीएनएक्स 80-90 94-104 14-18
छत्तीसगढ़ का हालः एग्जिट पोल
कुल सीटें-90 बहुमत- 46
एजेंसी बीजेपी कांग्रेस अन्य
इंडिया टुडे एक्सिस 36-46 40-50 1-5
न्यूज-24 टुडेज चाणक्य 33 57 0
जन की बात 34-45 42-53 0
एबीपी सी वोटर्स 36-48 41-53 0-4
टीवी-९ पोल स्टार्ट 35-45 40-50 1-5
रिपब्लिक पी मार्क 34-42 44-52 0
इंडिया टीवी सीएनएक्स 30-40 46-56 0
मिजोरम का हालः एग्जिट पोल
कुल सीटें 40 बहुमत-21
एजेंसी कांग्रेस एमएनएफ जेडपीएम भाजपा अन्य
जन की बात 5-9 10-14 15-25 0-2 0
इंडिया टीवी 8-10 14-18 12-16 0-2 0
सीएनएक्स
तेलंगाना का हालः एग्जिट पोल
कुल सीटें-119 बहुमत-60
एजेंसी बीआरएस बीजेपी कांग्रेस केसीआर
जन की बात 40-55 7-13 48-64 4-7
सबके अपने-अपने दावे…
शिवराज सिंह बोले- सारे कांटे लाड़ली बहना ने निकाले
विधानसभा चुनाव एग्जिट पोल पर सीएम शिवराज सिंह चौहान की प्रतिक्रिया सामने आई है। सीएम ने आकड़ों को देख कहा कि महिलाओं का, बहनों का अभूतपूर्व स्नेह और प्रेम मिल रहा है, नतीजे अप्रत्याशित और अभूतपूर्व आएंगे। शिवराज ने कहा कि मैंने हमेशा कहा है कि मध्य प्रदेश में कोई मुकाबला नहीं है और बीजेपी को स्पष्ट बहुमत मिलने जा रहा है। पीएम नरेंद्र मोदी का प्यार और मार्गदर्शन, अमित शाह की रणनीति, जेपी नड्डा का नेतृत्व और हमारे कार्यकर्ताओं के प्रयासों और हमारी सरकार की योजनाओं ने स्पष्ट कर दिया कि भाजपा को राज्य में बहुमत मिल रहा है। सारे कांटे लाड़ली बहना ने निकाल दिया है।
कमलनाथ बोले- मुझे जनता पर पूरा विश्वास है, कांग्रेस बनाएगी सरकार
कांग्रेस के सभी कार्यकर्ता हमारी शक्ति हैं और आपकी मेहनत और समर्पण से जनता ने पार्टी के समर्थन में वोट डाला है। 3 दिसंबर को मतगणना होगी तो हमारी सरकार पर जनता की मुहर लगेगी। मैंने हमेशा कहा है कि देश विजन से चलता है, टेलीविजन से नहीं। एग्जिट पोल में अपना ध्यान भटकने नहीं है। अर्जुन की तरह आपको निगाहें सिर्फ लक्ष्य पर रखनी है। आपको अपना पूरा ध्यान मतगणना के दिन पर लगाना है और यह सुनिश्चित करना है कि कांग्रेस को मिला एक-एक वोट सही से गिना जाए और प्रदेश में प्रचंड बहुमत से कांग्रेस की सरकार बने।
उमा भारती बोलीं- मैं एग्जिट पोल पर भरोसा नहीं करती
पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने गुरुवार को कहा कि वह एग्जिट पोल पर भरोसा नहीं करतीं। तेलंगाना में मतदान समाप्त होने के बाद शाम को पांच राज्यों के एग्जिट पोल प्रसारित किए जा रहे हैं। भारती ने प्रेस वार्ता में कहा कि मैं चाहती हूं कि मेरी पार्टी मप्र में सरकार बनाए। मैं सीएम शिवराज सिंह का बहुत सम्मान करती हूं। एग्जिट पोल के बारे में भारती ने कहा कि वह उन पर भरोसा नहीं करतीं।