जयपुर की घटना के विरोध में आमलपुर बाजार रहा बंद, मोमबत्ती जलाकर दी श्रद्धांजलि

स्वतंत्र समय, भिण्ड

राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की जयपुर में हुई नृशंस हत्या के विरोध में करणी सेना नगर अध्यक्ष सत्यवीर चौहान की अगुआई में गुरुवार को शांति पूर्वक बाजार बंद कराया गया। सुबह नौ बजे कस्बे के विजय मंच पर करीब आधा सैकड़ा से अधिक करणी सेना से जुड़े लोग एकत्रित हुए और विजय मंच स्मारक के सामने फर्श डालकर बैठ गए।
इसके बाद कुछ ही देर में बाजार की अधिकांश दुकानें बंद हो गई, धरने पर बैठे लोगों ने राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की तस्वीर पर माला पहनाकर उन्हें मोमबत्ती जलाकर श्रृद्धांजलि दी। सेना के कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की और हत्यारों को जल्द पकडक़र फांसी देने की मांग की। विजय मंच पर दो घण्टे के आसपास धरना चला और बाजार पूरी तरह बंद रहा। इस दौरान एसआई अभिषेक राय पुलिस स्टॉफ के साथ मुस्तैद नजर आए। इस बंद के दौरान करणी सेना के अध्यक्ष सत्यवीर चौहान के साथ आशीष चौहान, अंकुश चौहान, वीरू चौहान, केपी बुन्देला, रामू चौहान, राजा परमार, राजा बुंदेला, शिवांक चौहान, अंकित पटेल, रामू चौहान, अमित चौहान, गौरव भदौरिया, लखन चौहान, सौरव परिहार सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

गोहद में भी बंद बाजार रहा बंद

राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की निर्मम हत्या के विरोध में गुरुवार को गोहद चौराहा और गोहद में बाजार शान्ति पूर्ण बंद रहा। इससे पहले राजपूत क्षत्रिय समाज के समस्त कार्यकर्ता सुबह गोहद चौराहा पर भारी संख्या मे एकत्रित होकर राष्ट्रीय अध्यक्ष की हत्या के आरोपियों को फांसी के फंदे तक पहुंचाने की मांग करते हुए और गोहद चोराहा से गोहद में अटल चोक, गज बाजार, भानु घटिया, पुराना बस स्टैण्ड, सदर बाजार, नया बस स्टैण्ड आदि जगहों पर बाजार को शान्ति पूर्ण बंद कराया। इस दौरान कोई बड़ी वारदात घटित न हो जाए उसको लेकर पुलिस प्रशासन जिम्मेदारी संभालते हुए साथ चल रहा था।